भारतीय रेल मंत्रालय अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने व रेलवे को फायदे के लिए प्रयासरत रहता है। ऐसे में अब रेलवे ने अपनी कमाई बढ़ाने के लिए एक नया तरीका निकाला है। जिसके तहत अब काउंटर पर मिलने वाले रिजर्वेशन टिकटों का आकार 64 फीसदी बड़ा हो जाएगा। ऐसे में उन पर विज्ञापन और हेल्‍पलाइन नंबर भी यात्रियों को साफ दिखेंगे।


नायाब तरीका निकालाभारतीय रेलवे ने अपनी कमाई को बढ़ाने का एक नायाब तरीका निकाला है। इसके लिए अब काउंटर से मिलने वाले रिजर्वेशन टिकटों का साइज बढ जाएगा। जी हां रेलवे बोर्ड ने ऐलान किया है कि केवल कांउटर पर मिलने वाले रिजर्वेशन टिकटों का आकार अब करीब 64 फीसदी बड़ा हो जाएगा, बाकी रिजर्वेशन वाले टिकट अपने मूल साइज में रहेंगे। रेलवे बोर्ड का कहना है कि काउंटर पर मिलने वाले टिकटों पर अब विज्ञापन भी थोड़ा बड़े नजर आएंगे। विज्ञापन बड़ा छपने से रेलवे को काफी फायदा होगा। इसके अलावा यात्रियों को उस पर लिखे हेल्पलाइन नंबर भी साफ नजर आएंगे। अभी तक टिकट का साइज छोटा होने से विज्ञापन और हेल्पलाइन नंबर पर रेलवे यात्रियों को एकदम साफ नहीं नजर आते थ्ो। कॉल कर सहायता
इतना ही नहीं काउंटर मिलने वाले टिकट अब सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट नहीं बल्कि कलरफुल होंगे। बताते चलें कि कांउटर पर मिलने वाले टिकट में नीचे की ओर रैंडम नंबर दिए होते हैं। इसके अलावा विंडो नंबर, कैटरिंग की शिकायत, इंक्वायरी नंबर व पैसेंजर सिक्योरिटी नंबर होते हैं। जिससे कि यात्री अपनी किसी भी परेशानी को लेकर इन नंबर पर कॉल कर सहायता ले सकते हैं, लेकिन टिकट का साइज छोटा होने से यात्रियों का कहना है कि मौजूदा टिकट संभालना ही मुश्किल काम है। ऐसे में उन पर लिखे नंबरों को पढ़ना उससे ज्यादा कठिन है। हालांकि अब रेलवे बोर्ड ने इस समस्या को खत्म करने का फैसला कर लिया है।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra