भारतीय रेलवे ने 180 किमी प्रति घंटे की गति तक चलने वाला एक हाई-स्पीड लोकोमोटिव रेल इंजन तैयार किया है। इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय रेलवे ने पश्चिम बंगाल के चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सीएलडब्ल्यू) में एक हाई-स्पीड लोकोमोटिव (रेल इंजन) का निर्माण किया है। इसकी गति अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Railways has manufactured a high speed locomotive in West Bengal's Chittaranjan Locomotive Works, achieving a top speed of 180km/hr.
This new locomotive produced under 'Make In India' initiative, will speed up trains like never before.
Watch the video: pic.twitter.com/E5QCi0dSa7

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 12, 2019


मेक इन इंडिया स्कीम के तहत बना यह रेल इंजन

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि इस नए लोकोमोटिव का निर्माण प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की मेक इन इंडिया पहल के तहत किया गया है।
कोलकाता में पानी के अंदर चलने वाली भारत की पहली ट्रेन को जल्द ही किया जायेगा लॉन्च
यह ट्रेनों को अब तक की सबसे बेहतर गति देगा

मंत्री पीयूष गोयल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि यह ट्रेनों को अब तक की सबसे बेहतर गति देगा। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट संग एक वीडियो भी शेयर किया है। इस वीडियो में ट्रेन एक स्पीडोमीटर के जरिए चल रही है।

 

Posted By: Shweta Mishra