Lockdown 2.0 Indian Railways 15 अप्रैल से 3 मई के बीच की यात्रा के लिए बुक कराए गए लगभग 39 लाख टिकटों को रद कर रहा है। रेलवे बुक टिकटों का पैसा रिफंड करेगी।

नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। Lockdown 2.0 Indian Railways कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बढ़े लाॅकडाउन के बाद भारतीय रेलवे लगभग 39 लाख टिकट रद करने की तैयारी कर रही है। ये वही टिकट होंगे जो 15 अप्रैल से 3 मई के बीच यात्रा के लिए बुक ऑनलाइन व रिजर्वेशन काउंटर से बुक कराए गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के मामलों के प्रसार को रोकने के लिए 3 मई तक लाॅकडाउन लगाने के आदेश जारी किए हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का किराया ऑटोमेटिक रिफंड होगा

नेशनल ट्रांसपोर्टर ने कहा है कि आगामी 3 मई तक रद की गई ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग का किराया ऑटोमेटिक रिफंड हो जाएगा यानी कि टिकट कैंसिल होने के बाद पैसे उनके खाते में पहुंच जाएंगे। वहीं काउंटर पर टिकट बुक करने वाले लोग 31 जुलाई तक रिफंड का दावा कर सकते हैं। रेलवे ने मंगलवार को न केवल 3 मई तक अपनी सभी यात्री सेवाओं को रद कर दिया, बल्कि सभी प्री बुकिंग भी बंद कर दी।

सभी यात्री ट्रेन सेवाएं आगामी 3 मई रात 12 बजे तक रद रहेगी

लॉकडाउन के मद्देनजर 'प्रीमियम ट्रेन, मेल / एक्सप्रेस ट्रेन, पैसेंजर ट्रेन, उपनगरीय ट्रेन, कोलकाता मेट्रो रेल, कोंकण रेलवे आदि सहित भारतीय रेलवे की सभी यात्री ट्रेन सेवाएं आगामी 3 मई रात 12 बजे तक रद करने का फैसला लिया गया है। इस दाैरान भारतीय रेलवे ने यह भी कहा है कि देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, मालगाड़ी और पार्सल ट्रेनों की आवाजाही चालू रहेगी।

Posted By: Shweta Mishra