जहां अभी कुछ दिनों पहले इस बात पर बहस चल रही थी की गूगल ग्लास से लोगों की प्राइवेसी को खतरा है वहीं दूसरी तरफ गूगल ग्लास का इतना बड़ा एडवांटेज सामने आया है कि गूगल ग्लास सबको काफी इंपार्टेंट लगने लगा है. चीफ सर्जन जेएस राजकुमार इंडिया के पहले सर्जन हैं जिन्होने गूगल ग्लास की हेल्प से सर्जरी को लाइव स्ट्रीम किया है. इनका कहना है कि इसके थ्रू रूरल एरियाज में बड़ी सर्जरीज पॉसिबल हैं जहां बड़े-बड़े स्पेशलिस्ट नहीं होते.


जेएस राजकुमार ने मेडिकल स्टूडेंट्स को डेमॉन्स्ट्रेट करने के लिए 45 साल के पेशेंट पर गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लैप्रोस्कोपी प्रोसीजर को लाइव स्ट्रीम किया.गूगल ग्लास में ट्रेडिशनल स्पेक्टेकल्स की तरह फ्रेम होता है पर ये वियरेबल कंप्यूटर होता है जो वॉइस कमांड्स को फॉलो करता है. यूजर का व्यूप्वाइंट शो करने के लिए ये वॉइस कमांड्स पर फोटो और वीडीयो को शूट कर सकता है.19 सितम्बर को डॉ. राजकुमार ने ऑपरेशन थियेटर में गूगल ग्लास को पहनकर मेडिकल प्रोसीजर के थ्रू एक पेशेंट की हर्निया को रिपेयर किया.

Hindi news from Technology News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav