हर वर्ष हजारों भारतीय ज्‍यादा पैसे कमाने की चाहत में सउदी अरब पहुंच जाते हैं। लेकिन वहां पहुंचते ही उनकी हालत किसी मजदूर से कम नहीं रहती। वहां न तो रहने की जगह और न ही भरपेट खाना मिलता है। ऐसे में अबर आप सउदी जाने का विचार कर रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ लें...


नहीं मिलती लाशसउदी अरब जैसे देशों में नौकरी करना कितना आसान है इसकी कड़वी सच्चाई सामने आ गई है। क्योंकि, सउदी अरब में नौकरी की तलाश में जाने वाले भारतीयों की हालत बेहद खराब है। हाल ही में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें सउदी में रहने वाले भारतीयों ने अपने दु:ख-दर्द को बयां किया। यूपी के मोहम्मद जासिम का भी एक उदाहरण है, जो पैसे कमाने की लालच में सउदी गया था लेकिन परिवार के पास उसकी मौत की खबर आई। अब हालत ये है कि परिजनों को अभी तक उसकी लाश भी नहीं मिली है।ब्लैकमेल भी किया जाता है
अरब अल अमीरात प्लेसमेंट सर्विसेज के हबीबुल्लाह बताते हैं कि अक्सर गांवों में रहने वाले युवा पहले दलालों के माध्यम से पासपोर्ट बनवाते है, इससे बचना चाहिए। इसके बाद प्लेसमेंट कंपनियों के नौकरी की चाह में चक्कर काटने लगते हैं। कई प्लेसमेंट एजेंसियां लोगों को बेवकूफ बनाकर सिक्योरिटी मनी के नाम पर लाखों रुपए ऐंठ लेती हैं, लेकिन यहां आपको बता दें कि इस तरका का कोई प्रावधान नहीं है। अगर कोई कंपनी पैसे मांगती है तो यकीनन वह फ्रॉड होगी। इसके अलावा अपना पासपोर्ट भूलकर भी किसी एजेंट को न देना चाहिए। वरना आपको ब्लैकमेल किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अगर आप सऊदी जा रहे हों तो वहां की सरकारी हेल्पलाइन और इंडियन एम्बेसी की गाइडलाइन की जानकारी कर लें, ताकि इमरजेंसी सिचुएशन में आपके काम आ सके। इमेरजेसी में कोई भी व्यक्ति सउदी अरब में मिनिस्ट्री ऑफ लेबर से संपर्क कर सकता है।inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari