भारत की साक्षी मलिक ने रियो ओलंपिक में इतिहास रच दिया है। भारत की ओर से महिला कुश्‍ती में पदक जीतने वाली वो पहली महिला पहलवान बन गई हैं। उनकी इस जीत से सभी भारतीय बेहद खुश हैं। आइए आज हम आपको इतिहास में ले चलते हैं और जानते है कि आखिर कौन से हैं वो भारतीय खिलाड़ी जिन्‍होंने अपने खेल में पहला मेडल जीतकर भारत को गौरवांवित किया था।



कसाबा दादासाहेब जाधव
कसाबा आजाद भारत के पहले भारतीय ओलंपियन थे जिन्होंने किसी व्यक्तिगत ईवेंट में भारत को पदक दिलाया था। कसाबा ने 1952 हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में हिस्सा लिया था। इस कुश्ती में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इसी के साथ वो पहले भारतीय पहलवान बन गए थे जिसने इस इंवेंट में कोई पदक जीता हो।

कर्णम मल्लेश्वरी   
साल 2000 सिडनी ओलंपिक में भारत की कर्णम मल्लेश्वरी ने 69 किग्रा वर्ग वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम मेडल हासिल करने की लिस्ट में जुड़वाया था। ओलंपिक के महिला वेटलिफ्टिंग ईवेंट में पदक जीतने वाली ‘लौह महिला’ कर्णम मल्लेश्वरी पहली भारतीय महिला थी।

विजेंद्र सिंह
विजेंदर सिंह ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में बॉक्सिंग में भारत को पहला मेडल दिलाया था। इस ओलंपिक में 75 किग्रा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विजेंद्र ने ब्रॉन्ज मेडल जीते थे।

मैरी कॉम
2012 लंदन ओलंपिक में महिला बॉक्सिंग में मेडल हासिल करने वाली मैरी कॉम पहली भारतीय महिला बॉक्सर हैं। इस ओलंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता थे।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma