प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने केरल के कोच्‍ची में मेट्रो का उद्घाटन किया है ऐसे में आप को बता दें कि पूरे भारत में को‍च्‍ची ही ऐसा शहर है जहां वॉटर मेट्रो चलती है। हम आप को देश की पहली वॉटर मेट्रो की खूबियां बताने जा रहे हैं।

 

 

1- वॉटर मेट्रो प्रोजेक्ट लोगों को सहूलियत प्रदान करने के लिये चालू किया गया था। इस प्रोजेक्ट ने कोच्ची और उसके आस-पास के कई ऐसी जगहों को जोड़ा जहां से आने में आदमी को कई समस्याओं का समाना करना पड़ता था। ये अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है। 

4- वॉटर मेट्रो नेटवर्क अतंर्राष्ट्रीय जलमार्ग के माध्यम से पर्यटकों को देश के विभिन्न द्वीपों और अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। वॉटर मेट्रो परियोजना कोच्ची को 78 आधुनिक नौकायन देगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजय ने इसका शुभारंभ किया था। 

 

5- वॉटर ट्रांजिट कॉरिडोर की स्थापना के बाद वॉटर मेट्रो परियोजना के तहत नौकाएं आठ समुद्री मील से 12 समुद्री मील तक की गति सेवा देंगी। वॉटर मेट्रो परियोजना के तहत 50 और 100 यात्रियों वाली वातानुकूलित और वाईफाई सेवायें दी गईं हैं। 
Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra