Gorakhpur : अगर अगले कुछ दिनों में नेपाल जाने की सोच रहे हैं तो प्लान जरा चेंज कर लीजिए क्योंकि इंडो-नेपाल बॉर्डर तीन दिन के लिए बंद रहेगा. इस दौरान भारत से नेपाल जाने वाले रास्ते भी सील रहेंगे. इसके अलावा वहां पर एसएसबी की फोर्स को भी तैनात कर दिया गया है. यह सारे ऐहतियात नेपाल में होने वाले संविधान सभा चुनावों के चलते बरते जा रहे हैं. नेपाल में कई दल इस चुनाव का विरोध और हड़ताल कर रहे है. नेपाल में छिटपुट चुनावी हिंसा का दौर भी चल रहा है.


तीन दिन सील रहेगा नेपाल बार्डर  कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल माओवादी (सीपीएन-एम) के नेतृत्व में नेपाल के 33 दलों के गठबंधन के साथ संविधान सभा चुनावों के विरोध में 10 दिवसीय हड़ताल पर है। 11 नवंबर से नेपाल में हड़ताल की घोषणा की गई थी। 19 नवंबर को नेपाल में संविधान सभा के चुनाव के लिए मतदान होना है। मतदान को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए  इंडो-नेपाल बॉर्डर को 16 नवंबर से 19 नवंबर तक के लिए सील कर दिया गया है। इंडो-नेपाल बार्डर पर एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) को तैनात कर दिया गया है। 16 नवंबर से फोर्स बॉर्डर को आवागमन के लिए पूरी तरह बंद कर देगी। व्यापार के साथ पयर्टकों के लिए भी बंद


नेपाल बार्डर से सटे होने के चलते महराजगंज और गोरखपुर का बड़ा कारोबार नेपाल से होता है। बॉर्डर सील होने की वजह से तीन दिन तक सिटी और महराजगंज का कारोबार पूरी तरह ठप रहेगा। बिजनेस के साथ-साथ इंडिया से नेपाल घूमने जाने वाले टूरिस्ट्स भी बॉर्डर क्रॉस नहीं कर सकेंगे। चुनाव के बाद 20 नवंबर से बॉर्डर खुलने के बाद ही आवागमन दोबारा शुरू हो सकेगा।

नेपाल में संविधान सभा चुनाव के चलते 16 से 19 नवंबर तक सीमा सील कर दी जाएगी। बॉर्डर पर एसएसबी को तैनात कर दिया गया है। तीन दिन तक बार्डर को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।विकास अरोड़ा, डीआईजी एसएसबी

Posted By: Inextlive