अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्‍या के आरोप में दोषी इंद्राणी मुखर्जी उनके पति बिजनेस मैन पीटर मुखर्जी और पूर्व पति संजीव खन्‍ना की मुश्‍किलें बढ़ने वाली हैं क्‍योंकि उनके पूर्व ड्राइवर श्‍यामवर राय ने ना सिर्फ वादा माफ गवाह बनने के लिए हामी भर ली है बल्‍कि वो ये दावा भी कर रहा है कि वो शीना की हत्‍या का चश्‍मदीद गवाह है।

सरकारी गवाह बनेगा श्यामवर
इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी और संजीव खन्ना के लिए उनके पुराने ड्राइवर श्यामवर राय ने मुश्किलें पैदा कर दी हैं। श्यामवर ने आज मुंबई कोर्ट में शीना बोरा हत्याकांड में सरकारी गवाह बनने की बात कही। शीना बोरा मर्डर केस के आरोपी पीटर मुखर्जी, इंद्राणी, संजीव खन्ना व श्याम राय की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़कर 17 मई तक की हो गयी है। पति पीटर, पूर्व पति खन्ना और भूतपूर्व ड्राइवर श्याम राय के साथ इंद्राणी 2012 में अपनी बेटी शीना बोरा के हत्या मामले में आरोपी हैं।
सबूत मिटाने के आरोपी पीटर
मर्डर केस के सबूतों को मिटाने के जुर्म में पीटर को नवंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था और इंद्राणी व दो अन्य को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे हिरासत में हैं। शीना बोरा मर्डर केस का आरोपी श्याम राय अब सरकारी गवाह बनने को तैयार है। आज मुंबई कोर्ट में उसने कहा कि वह इस मामले में सरकारी गवाह बनने को तैयार है। श्याम राय का कहना है कि घटना के वक्त वह मौके पर मौजूद था।

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Molly Seth