साउथ अफ्रीका में डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेले गए पहले वन डे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 6 विकेटों से हराया है। खास बात ये है कि डरबन में वनडे में ये भारतीय टीम की पहली जीत थी और अब 6 वनडे मैचों की सीरीज में भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त भी मिल गई है। इसके साथ ही इस मुकाबले में कई नए रिकॉर्ड भी सामने आये।


ऐसे चला जीत का सफरभारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में मेहमान टीम के कप्तान डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने पहली पारी में शतक के दम पर टीम इंडिया के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाये। भारतीय टीम को जीत के लिए 270 रन का लक्ष्य मिला, जिसे मेहमान टीम के कप्तान कोहली अपनी शानदार शतक के साथ महज 45.3 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल करने में कामयाब रहे, हालांकि शिखर धवन को रन आउट कराने का एक झटका कप्तान को लगा, लेकिन अजिंक्या रहाणे के साथ शानदार साझेदारी में जीत का रास्ता आसान कर दिया। रहाणे और कोहली की शानदार पारी


इस वनडे मुकाबले के दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रहाणे और कोहली की जबरदस्त साझेदारी देखने को मिली है। बता दें कि रहाणे ने 79 रन की पारी खेलकर कप्तान विराट के साथ 189 रन की साझेदारी की और एक नया रिकॉर्ड बना दिया। पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हाराया

भारत ने डरबन में पहली बार दक्षिण अफ्रीका को हराया है। इससे पहले 7 मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने 6 मैच जीते और एक का नतीजा नहीं निकला।नौवां शतक लगायाफाफ डू प्लेसी ने अपना नौवां और भारत के खिलाफ दूसरा शतक लगाया है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में अपना दूसरा सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया, इससे पहले 2003 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 274 रन का रिकॉर्ड बना था।

Posted By: Mukul Kumar