इनकम डिक्लेरशन स्कीम पर बोले फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्सऑफ इंडिया की इलाहाबाद ब्रांच में हुआ आयोजन

ALLAHABAD: द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के इलाहाबाद ऑफिस में सिटीजन एंड मेम्बर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वेबकास्ट के माध्यम से गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने सम्बोधित किया। उन्होंने तकरीबन 15 मिनट के अपने मैसेज में इनकम डिक्लेरेसन स्कीम 2016 का लाभ उठाने के लिए मोटीवेट किया। कहा कि जिन लोगों के पास अघोषित संपत्ति है, वह उसे घोषित करके वैलिड कर सकते हैं।

सीए स्टूडेंट्स को किया एप्रीसिएट

फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि यह सभी के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसलिए सरकार ने इस स्कीम को लांच किया है। उन्होंने कहा कि यह देश की तरक्की के लिए लाभदायक होगा। इसी टॉपिक पर सीए गिरीश अहूजा ने भी अपनी बात रखी। चीफ गेस्ट इनकम टैक्स इलाहाबाद के एडिशनल कमिश्नर टीपी शुक्ला थे। इसमें बड़ी संख्या में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, जनरल पब्लिक, ट्रेड बॉडीस के रिप्रजेंटेटिव्स, ट्रेड एसोसिएशन आदि ने पार्टिसिपेट किया। चेयरमैन अभिषेक शर्मा, वाइस चेयरमैन कंचन लाल गुप्ता, सेक्रेटरी नितिन मेहरोत्रा, ट्रेजरार गौरव अग्रवाल आदि ने भी भाग लिया। इलाहाबाद ब्रांच के इंचार्ज अजीत शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में फ्राइडे को ब्लड डोनेशन कैम्पस में पार्टिसिपेट करने वाले पांच सीए स्टूडेंट्स को भी सम्मानित किया गया। जिनमें प्रगति मिश्रा, अभिषेक केशरवानी, सूर्याश जायसवाल, राहुल शुक्ला एवं प्रखर श्रीवास्तव शामिल हैं।

Posted By: Inextlive