International Beer Day 2023 : इंटरनेशनल बीयर डे हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 4 अगस्त को सेलिब्रेट हो रहा है। आप बीयर पिएं या न पिएं लेकिन आइए इस खास दिन पर जानें बीयर से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स...


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। International Beer Day 2023 : हर स्पेशल डे की तरह इंटरनेशनल बीयर डे भी सेलिब्रेट किया जाता है। जी हां यह जानकर शायद आपको भी हैरानी हो। इंटरनेशनल बीयर डे हर साल अगस्त के पहले शुक्रवार को मनाया जाता है। इस साल यह दिन 4 अगस्त को सेलिब्रेट हो रहा है। इंटरनेशनल बीयर डे सेलिब्रेट करने के पीछे की मेन मकसद बीयर लवर्स का एक गिलास बीयर के साथ दोस्तों, परिवार और कलीग्स के साथ इकट्ठा होने और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना होता है। इंटरनेशनल बीयर डे को मान्यता देने के पीछे मुख्य लक्ष्यों में से एक लोकल बेवरेज और बीयर कल्चर में बीयर के रोल को सपोर्ट करने के अलावा बीयर की डिफरेंट कैटेरीज को प्रमोट करना होता है। इस दिन की शुुरुआत 2007 से हुयी थी। सबसे पुरानी रिकॉर्डेड रेसिपी बीयर
बीयर दुनिया की सबसे पुरानी रिकॉर्डेड रेसिपी है। पहली बार जौ बीयर का पता लगभग 5,000 ईसा पूर्व में लगाया गया था। मोस्ट पाॅपुलर एल्कोहोलिक बेवरेज बीयर दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय मादक पेय है। पानी और चाय के बाद बीयर दुनिया में सबसे ज्यादा पिया जाने वाला पेय है।सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर स्नेक वेनम


दुनिया की सबसे स्ट्रॉन्ग बीयर स्नेक वेनम है। इसको ब्रूमिस्टर कंपनी बनाती है। इसमें अल्कोहल की मात्रा 67.5 फीसदी होती है।इसक नशा बेहद हल्का होता वहीं बीयर पीने वालों का कहना है कि इसक नशा बेहद हल्का होता है। कितना भी पी लें लेकिन शख्स हमेशा कंट्रोल में रहता हैदुनिया में टाॅप प्रोड्यूसिंग कंट्रीचीन, अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको और जर्मनी दुनिया में शीर्ष बीयर उत्पादक देश हैं। हालांकि ग्लोबल सेल में गिरावट आई है।दुनिया में टाॅप बीयर ब्रांड कोरोना ब्रांड डायरेक्टरी रैंकिंग के अनुसार दुनिया भर में टाॅप बीयर ब्रांड कोरोना है। इसकी कीमत 11.4 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। दुनिया में सबसे पाॅपुलर बीयर लेगरलेगर दुनिया में सबसे पाॅपुलर बीयर है। वहीं बडवाइजर, कूर्स लाइट, कोरोना और मिशेलोब अल्ट्रा सभी लेजर व बड़े उत्पाद हैं। बीयर नेचुरल चीजों से बनाई जाती बीयर नेचुरल चीजों से बनाई जाती है। बीयर बनाने में माल्टेड अनाज (ज्यादातर जौ), हॉप्स, खमीर और पानी शामिल होता है। दुनिया की सबसे महंगी बीयर कतर मेंकतर में दुनिया की सबसे महंगी बीयर है। यहां 330 मिलीलीटर की एक बीयर की बोतल की कीमत करीब रुपये 800 करीब है। सबसे सस्ती बीयर साउथ अफ्रीका में

दुनिया में सबसे सस्ती बीयर साउथ अफ्रीका में मिलती है। यहां एक बीयर की बोतल लगभग 80 रूपये के आस-पास पड़ती है। सबसे ज्यादा बीयर पीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड आंद्रे द जाइंट के नाम एक बार में सबसे ज्यादा बीयर पीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इन्होंने छह घंटे में 156 बीयर यानी 73 लीटर पी थी।

Posted By: Shweta Mishra