आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर पूरी दुनिया में लोगों में उत्‍साह साफ दिखाई दे रहा है। ऐसे में इस योग दिवस को लेकर कई बड़ी कंपनियां सक्रिय हो गई हैं। जिससे कंपनियों की ओर से ग्राहकों के लिए योग से जुड़े कई तरह के उत्पाद पैकेज और छूट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा कई सारी कंपनियां योगशाला का आयोजन भी कर रही हैं। ऐसे में लोग एक सप्‍ताह तक करीब 150 से अधिक उत्‍पादों पर लाभ पा सकते हैं।


ऑन लाइन कंपनियां भी शामिल
आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान इस दिन को विशेष बनाने और लोगों के बीच योग दिवस को पॉपुलर बनाने के लिए कई सारी कंपनियां भी शामिल हो गई हैं। वे लोगों के बीच तरह तरह के ऑफर व डिस्काउंट आदि के जरिए अपने प्रॉडक्ड उतार रही हैं। इसके अलावा इसमें कई सारी ऑन लाइन शॉपिंग कंपनियां भी शामिल हो रही हैं। जिसमें जानी मानी कंपनी स्नैपडील ने योग विषय-वस्तु पर आधारित एक विशेष स्टोर लोगों के लिए पेश किया। इसमें योग सिखाने वाली ई-गाइड, चटाई, योग से जुड़े आधुनिक उपकरण आदि एक सप्ताह तक विशेष ऑफर के तहत हैं। इतना ही नहीं इस दौरान योग के समय पहने जाने वाले कपड़े समेत 500 से अधिक उत्पाद कंपनी लोगों के बीच लेकर आई है। वहीं ई-बे की ओर से आर्ट ऑफ लिविंग स्टोर में योग पर सीडी और डीवीडी उपलब्ध कराई जा रही हैं।आधुनिक चीजें बाजार में उतरी


वहीं एक बड़े ब्रांड के रूप में जाने वाले रीबॉक भी इस बिजनेस फंडे में शामिल हुई है। रीबॉब ने योग को बेहतर व फैशनेबल तरीके से करने के लिए कई सारे उत्पाद बाजार में उतारे हैं। जिसमें सिलहॉट, केप्री, अंतर्वस्त्र, लेगिंग शामिल जो योग करने में काफी आरामदायक होते हैं। इतना ही नहीं योग से जुड़ी रंग-बिरंगी मसलन चटाइयां, सिपर, मोजे और बैग समेत और भी आधुनिक चीजें बाजार में उतरी हैं। इसके अलावा फ्रीकल्ट्र ने योग विषय-वस्तु पर आधारित टी-शर्ट आदि पेश की है। वहीं योग कराने वाली कंपनियों में लाइट बाइट फूड्स विशेष योग सत्र के तहत कुर्सी योग (चेयर योग) का आयोजन कर रही है। वहीं यात्रा से जुड़े प्रमुख पोर्टल यात्रा डॉट कॉम ने अपने ग्राहकों के लिए विशेष योग पैकेज तैयार किया है। इसके अलावा वीएलसीसी अपने सभी केंद्रों और व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थानों में मुफ्त योग सत्रों का आयोजन कर रहा है।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra