नेट न्‍यूट्रलिटी का बचाव कर रहे लोगों को एक बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है. पिछले कुछ दिनों से तीखी प्रतिक्रिया झेल रही फ्लिपकार्ट को आखिरकार एयरटेल का साथ छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा. फ्लिपकार्ट ने एयरटेल जीरो प्लेटफॉर्म से हाथ खींच लिए हैं. इसका मतलब एयरटेल जीरो एप में अब फ्लिपकार्ट शामिल नहीं होगी.

काम कर गया विरोध
इसे नेट यूजर्स की बड़ी जीत मानी जा रही है. फ्लिपकार्ट ने इंटरनेट माध्यम को धन्यवाद देते हुए कहा है कि वह नेट न्यूट्रलिटी का पूरा सहयोग करती है और इस मुद्दे पर देशवासियों के साथ हैं. इस मसले पर आंतरिक चर्चा करके ही कंपनी आगे की रणनीति बनाएगी. एक रिपोर्ट में फ्लिपकार्ट की तरफ से बताया गया है कि वह एयरटेल के साथ बातचीत से बाहर हो गई है. कंपनी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी.

We at Flipkart have always strongly believed in the concept of #NetNeutrality, for we exist because of the Internet. http://t.co/XTxK9l6cdU

— Flipkart (@Flipkart) April 14, 2015


विज्ञापन में भी हुआ विरोध
एयरटेल के इस जीरो प्लॉन की चारों तरफ कड़ी आलोचना हुई है. यहां तक कि विज्ञापन भी इसके खिलाफ खड़े हो गए थे. विज्ञापन जगत में सबसे चर्चित रही अमूल गर्ल ने भी नेट न्यूट्रलिटी का बचाव किया है. इन्होंने एक ट्वीट करके प्रोटेस्ट किया था.

Amul Topical: Net neutrality debate hots up! #NetNeutrality pic.twitter.com/sc12EqkWVP

— Amul.coop (@Amul_Coop) April 14, 2015


केजरीवाल ने किया सपोर्ट
धरना देने में माहिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस कैंपेन में पीछे नहीं रहे. अरविंद ने टि्वटर पर इस कैंपेन का जमकर सपोर्ट किया. इसके साथ ही लोगों से इसमें शामिल होने की अपील भी की. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों को फ्री वाई-फाई देने का प्लॉन बना रहे हैं.

AAP committed to neutral internet. India MUST debate #NetNeutrality. I support #Saveinternet campaign http://t.co/8dYXC4Jgf4

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 13, 2015
एयरटेल बन गया विलेन

What if #NetNeutrality fails? Here's an interesting take http://t.co/6EWwxnzeoM pic.twitter.com/KqK93RL28X

— TheNewsMinute (@thenewsminute) April 14, 2015 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari