हैंडसेट बनाने वाली भारतीय कंपनी इंटेक्स हमेशा नये तकनीकों के साथ मार्केट में अपने हैंडसेट लाने के लिए प्रसिद्ध रही है. अब यह मीडियाटेक का एमटी6592 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ अपना नया एंड्रोइड स्मार्टफोन लांच करने जा रही है. कंपनी का कहना है कि इसका आठ प्रोसेस कोर एक साथ काम करेगा. लेकिन अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.


इस नये डुअल सिम इंटेक्स स्मार्टफोन में 6 इंच एचडी आइपीएस डिसप्ले है और यह एंड्रोइड 4.2.2 के साथ है. साथ ही इसमें 1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर प्रोससर, 2जीबी रैम और 16 और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शंस है. 7मिमी मोटाई वाले इस फोन में डुअल यमाहा 1420 स्पीकर और रिमूवेबल बैटरी है. इसमें जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ का कनेक्टीविटी ऑप्शन भी है. इंटेक्स अपने नए तकनीकों से इंडियन मार्केट में स्मार्टफोन डिस्ट्रीब्यूटर की लिस्ट में फर्स्ट पोजिशन पाने के कॉम्पटीसन में है. Specifications of new smartphone

1.7 जीएचजेड ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6592 प्रोसेसर, माली450 एमपी 4700एमएचजेड जीपीयूएंड्रोइड 4.2.26इंच एचडी आपीएस डिसप्लेडुअल सिम सपोर्टऑटो फोकस और बीएसआई 13मेगापिक्सल्स रियर कैमरा  और 5मेगापिक्सल्स फ्रंट कैमरा जीपीएस, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ2जीबी की रैम, 16 और 32 जीबी की इंटर्नल मेमोरी

Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav