अभी कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक मेटल फ्रेम लीक हुआ था जिसे आईफोन 6 का माना जा रहा था. रीसेंट्ली लीक हुई इमेज को लेकर सभी आईफोन लवर्स काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि माना जा रहा है कि ये इमेज आईफोन 6 की हैं.


इन लीक्स को लेकर सभी इसीलिए एक्साइटेड हैं क्योंकि पहले लीक हुई फ्रेम की इमेज को देखकर उम्मीद की जा रही है कि आने वाली आईफोन 6 पहले से चौड़ा होगा.ये इमेजेस 'सोनी डिकसन' और 'मोर्नरे886' नाम के ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट की हैं. डिकसन इससे पहले आईपैड मिनी और आईपैड एयर जैसे एप्पल के कई गैजट्स की इमेजेस लीक कर चुके हैं, जो बाद में सही साबित हो चुकी हैं.अगर इन लीक हुई इमेजेस को सही माना जाए तो 'आईफोन 6' का डिजाइन काफी कुछ आईपैड एयर जैसा हो सकता है. यह दूसरे मॉडल्स के कंपैरिजन में काफी ज्यादा पतला होगा. हालांकि, इसकी डिजाइन लैंग्वेज, हार्डवेयर बटन्स और पोर्ट्स पहले वाली जगहों पर ही दिख रहे हैं.


सुनने में आया है कि एप्पल ने स्क्रीन के आसपास से बेजल हटा दिए हैं. इन इमेजेस में भी एज-टु-एज डिस्प्ले ही दिखाई दे रहा है.

कहा जा रहा है कि एप्पल दो आईफोन मॉडल्स पर काम कर रहा है. इनमें से एक की डिस्प्ले स्क्रीन 4.7 इंच की है और दूसरे की 5.5 इंच. इन फोन्स के साथ एप्पल पहली बार फैबलेट भी मार्केट में लान्च करने की सोच रहा है, जिसका सीधा कॉम्पटीशन सैमसंग से होगा.

इस नए फोन में हेल्थ-सेंटर्ड एप्स, 13 मेगापिक्सल कैमरा, सोलर चार्जिंग, स्क्रैच रेजिस्टेंट सफायर स्क्रीन और फास्ट वाई-फाई के होने की बात भी कही जा रही है.

Posted By: Surabhi Yadav