एप्‍पल के एक्‍स सीईओ जॉन स्‍कली ने ओ‍बी ब्रांड के नाम से स्‍मार्टफोन लांच करना अनाउंस किया है. माइक्रोमेक्‍स और लावा जैसी कंपनीज की सक्‍सेस के बाद जॉन स्‍कली ने इंडियन स्‍मार्टफोन मार्केट में एक स्‍मार्टफोन ब्रांड लांच करने का डिसीजन लिया है. इस सिलसिले में जॉन स्‍कली ने माइक्रोमेक्‍स के बिजनेस हेड अजय शर्मा को हायर किया है जो माइक्रोमेक्‍स के पहले एचटीसी के कंट्री हेड थे.


सस्ते हो सकते हैं स्मार्टफोन जॉन स्कली की अनाउंसमेंट के मुताबिक इस ब्रांड के स्मार्टफोन्स का प्राइस 5000 से 15000 रुपये के बीच में रहने की उम्मीद है. इस वजह से इस स्मार्टफोन सिरीज को टफ कंपटीशन मिलने की उम्मीद है.  पहला फोन होगा सुपर सस्ताजॉन स्कली के इस नए ब्रांड की फर्स्ट डिवाइस का प्राइस सूपर सस्ता होने की उम्मीद है. कंपनी के मुताबिक ओबी ब्रांड का पहला फोन 5000 से 8000 रुपये के बीच होगा. जॉन स्कली ने लांच के पहले पांच महीनों में 1 मिलियन फोन बिकने की उम्मीद जताई है. स्पेसिफिकेशंस नही हैं अवेलेबल कंपनी ने अभी तक अपनी डिवाइस की स्पेसिफिकेशंस को डिस्क्लोज नही किया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh