आईपीएल में बैंगलोर को हराने के बाद कुर्सी को लात मारने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर पर साढ़े तीन लाख का जुर्माना लगा है। घटना सोमवार की है जब चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर के खिलाफ कोलकाता के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने चौका लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई। कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने उत्साह में कुर्सी को लात मारी।


मैच फीस का 15 फीसदी जुर्मानागंभीर पर आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल ने एक बयान जारी कर कहा कोलाकाता नाइट राइडर्स के गौतम गंभीर को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हुए मैच में आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाते हुए उन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। कोहिली पर लग चुका है 36 लाख का जुर्माना
गंभीर ने लेवल एक के अनुच्छेद 2.1.8 जिसमें क्रिकेट के सामान, मैदान, कपड़ों का अपमान शामिल है। के उल्लंघन की बात को स्वीकार किया है। लेवल एक के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है। इसी मैच में बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली पर भी स्लो ओवर रेट के लिए करीब 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। आईपीएल के इस सीजन में अबतक कोहली पर 36 लाख रुपये का जुर्माना लग चुका है।

Posted By: Prabha Punj Mishra