आईपीएल शुरु होने में बस एक हफ्ते से ज्‍यादा का समय बचा है। सभी टीमों के खिलाड़ी टूर्नामेंट से पहले जमकर अभ्‍यास कर रहे हैं। इसी के चलते केकेआर के एक बड़े खिलाड़ी को प्रैक्‍टिस करना मंहगा पड़ गया। अभ्‍यास के दौरान यह खिलाड़ी घायल हो गया।


हाथ पर लगी गेंदपूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कैरेबियाई खिलाड़ी डेरेन ब्रावो नेट अभ्यास के दौरान एक उछलती गेंद से चोटिल हो गए। ब्रावो को अंकित राजपूत की गेंद दाहिने हाथ पर लगी और वह दर्द से कराहते देखे गए। टीम सूत्रों के अनुसार चोट गंभीर नहीं है लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने फिर बल्लेबाजी नहीं की। केकेआर के स्टार हरफनमौला युसूफ पठान ने आज अभ्यास किया जबकि कप्तान गौतम गंभीर कल टीम से जुड़ेंगे। आईपीएल सीज़न 10 की शुरूआत 5 अप्रैल से होने वाली है।ड्वेन ब्रावो भी नहीं खेल पाएंगे
डेरेन ब्रावो के अलावा वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो भी घायल हैं। वह मांसपेशियों की चोट से पूरी तरह नहीं उबरे हैं और इस वजह से आईपीएल-10 के शुरूआती मैचों में उनका खेलना मुश्किल है। गुजरात लॉयंस के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक ब्रावो को बिग बैश लीग के दौरान चोट लगी थी, जिसमें वह मेलबोर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लॉयंस के मालिक केशव बंसल ने कहा-ब्रावो के टीम के साथ अप्रैल के पहले सप्ताह में जुड़ने की उम्मीद है। उनकी अनुपस्थिति में जेम्स फॉकनर, धवल कुलकर्णी या अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जो आगे आकर शुरुआत और अंत में टीम को बल्ले या गेंद से सफलता दिलाए। पिछले सत्र में ब्रावो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 मैचों में 17 विकेट लिए थे।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari