बेन स्टोक्स को आईपीएल-10 के ऑक्शन में जब राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स ने साढ़े 14 करोड़ रुपए में खरीदा था तब कई लोगों ने इस दांव पर हैरानी जताई थी। स्टोक्स आईपीएल के 10वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी दौर के नजदीक आने के साथ स्टोक्स ने अपने ऊपर लगी रकम को सही साबित कर दिया है।

कीमत को सही साबित कर रहे स्टोक्स ने तीन बार लगाई पुणे सुपरजायंट्स की नैया पार
एक मई को गुजरात लॉयंस के खिलाफ तो उन्होंने अकेले दम पर पुणे की नैया पार लगाई।  पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी पर उतरे इस इंग्लिश क्रिकेटर को गुजरात के खिलाफ  दूसरे ओवर में ही बैटिंग को जाना पड़ा।  पुणे की टीम तीन विकेट 10 रन पर गंवा चुकी थी और गहरे संकट में थी।  ऐसे में मैच बचाने का जिम्मा स्टोक्स पर था और उन्होंने इसे पूरा भी किया।  उन्होंने 63 गेंद में नॉटआउट 103 रन बनाकर पुणे को पांच विकेट से जीत दिला दी।  पारी के अंत तक स्टोक्स को क्रैंप आने लगे थे, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और टीम को जीत दिलाकर ही लौटे। 

धोनी की दीवानी हैं लड़कियां, बन सकते हैं बॉलीवुड के हीरो

कप्तान स्मिथ ने बांधे तारीफों के पुल
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स उनकी टीम के लिए सबसे सही खिलाड़ी हैं। स्टोक्स की तारीफ करते हुए स्मिथ ने कहा, 'उन्होंने बहुत अच्छे से बल्लेबाजी की।  जिस नंबर पर वह हैं और जिस तरह से वह खेले, उससे हम बेहद खुश हैं।  यह एक शानदार पारी थी।  टीम पर दबाव था, लेकिन उन्होंने खेल को सही समय पर संभाल लिया।  स्टोक्स शुरुआत से ही कहते आए हैं कि वह अपने प्रदर्शन के तर्ज पर खुद को तोलते हैं। स्मिथ ने कहा, 'हमारी शुरुआत अच्छी नहीं थी। महेंद्र सिंह धोनी और स्टोक्स ने पारी को संभाला।  मैदान पर बड़े शॉट मारना आसान है और स्टोक्स ने इसका अच्छा फायदा उठाया।  हमारे गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रयास किया और गुजरात को 160 पर रोका। लॉकी फर्ग्यूसन का दुर्भाग्य था कि वह इस मैच में शामिल नहीं हो पाए।

आईपीएल 10 की दस अनदेखी तस्वीरें

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra