आईपीएल 2018 का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों की तरफ से इतने छक्‍के पड़े कि नया रिकॉर्ड बन गया। आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने वाला यह पहला मैच है।


मैदान पर हुई छक्कों की बारिशचिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 11 का 24वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। धोनी और विराट की सेना आमने-सामने थीं। दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी थे, ऐसे में यह मैच काफी हाई स्कोरिंग था। बैंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 205 रन का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया तो वहीं चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को आसानी से पा लिया। सीएसके की टीम यह मैच 5 विकेट से जीत गई। मगर मैच के बाद आकंड़े देखे गए तो सभी हैरान थे। आईपीएल इतिहास में इतने ज्यादा छक्के इस मैच से पहले कभी नहीं पड़े थे।1. सीएसके वर्सेज आरसीबी - 33 छक्के


इस मुकाबले में चेन्नई और बैंगलोर दोनों टीमों की तरफ से कुल 33 छक्के लगे। बैंगलोर की तरफ से 8 छक्के ए बी डिविलियर्स ने मारे। डि कॉक ने भी 4 छक्के जड़ दिए। इन दोनों के आउट होने के बाद आए मंदीप सिंह ने 3 छक्के मारे तो एक छक्के वॉशिंगटन सुंदर ने भी लगाया। बैंगलोर ने इस मैच में कुल 16 छक्के लगाए। रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की ओर से सबसे पहला छक्का शेन वॉटसन ने लगाया, लेकिन वो पहले ही ओवर में एक छक्का लगाने का बाद आउट हो गए। इसके बाद 53 गेंदों पर 82 रन की दमदार पारी खेलने वाले अंबाती रायडू ने 8 छक्के जड़े तो धौनी ने अपने बल्ले से धमाका करते हुए मात्र 34 गेंदों में 70 रन बनाते हुए 7 छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही साथ चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने भी एक सिक्स लगाया। 2. दिल्ली वर्सेज गुजरात : 31 छक्केआईपीएल 10 में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के बीच खेले गए एक मुकाबले में ऐसे ही छक्कों की बारिश देखने को मिली थी। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर 31 छक्के मारे थे। हालांकि इस सीजन में यह रिकॉर्ड धोनी और विराट की सेना ने तोड़ दिया।3. सीएसके वर्सेज केकेआर : 31 छक्केआईपीएल के मौजूदा सीजन में केकेआर के खिलाफ सीएसके के धुरंधरों ने खूब रन बटोरे थे। माही ब्रिगेड ने कोलकाता के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। बदले में कोलकाता के राइडर्स भी चेन्नई के गेंदबाजों पर जमकर बरसे। इस मैच में ज्यादातर समय गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर ही रही। दोनों टीमों की तरफ से कुल 31 छक्के पड़े थे।4. सीएसके वर्सेज राजस्थान : 30 छक्के

आईपीएल इतिहास में पहली बार किसी मैच में 30 छक्कों का कारनामा देखने को मिला था साल 2010 में। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। इस मैच में गेंदबाजों की खूब पिटाई हुई थी। गेंदबाज चाहे सीएसके का हो या राजस्थान का, बल्लेबाजों ने किसी को नहीं बख्शा। मैच में कुल 30 छक्के मारे गए थे।5. मुंबई वर्सेज पंजाब : 26 छक्केपिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच भी ऐसा ही रोमांचक मैच देखने को मिला था। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 26 छक्के मारे थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari