आईपीएल 2018 का 21वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच जयपुर में खेला गया। राजस्‍थान ने यह मैच 3 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ मुंबई पदक तालिका में निचले से दूसरे पायदान पर है।


सातवें नंबर पर पहुंची मुंबईनई दिल्ली, जेएनएन। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आइपीएल 2018 के 21 वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने थे। बेहद संघर्षपूर्ण इस मुकाबले में आखिरकार राजस्थान को अपने घरेलू मैदान पर 3 विकेट से जीत मिली। इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 168 रन बनाने थे और उसने इस लक्ष्य को 19.4 ओवर में 3 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद राजस्थान की टीम 6 अंक के साथ अंक तालिक में पांचवें नंबर पर आ गया है जबकि मुंबई इंडियंस महज 2 अंक के साथ अंक तालिका में सातवें नंबर पर है।


सूर्य कुमार और इशान किशन के अर्धशतक

पहली पारी में मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर बल्लेबाज इवान लुईस को धवन कुलकर्णी ने अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया। लुईस अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इशान किशन ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 42 गेंदों पर 58 रन बनाए। उन्होंने सूर्य कुमार यादव के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 124 साझेदारी की। इशान को धवल कुलकर्णी ने अपनी गेंद पर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। सूर्य कुमार यादव ने 47 गेंदों पर 72 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को मजबूती दी। वो जयदेव उनादकट की गेंद पर जोस बटलर द्वारा लपके गए। अच्छी फॉर्म में चल रहे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी की पहली ही गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। रन लेने की कोशिश में रोहित रन आउट हो गए। कृणाल पांड्या ने 7 रन बनाए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर वो कैच आउट हुए। जोफ्रा आर्चर ने हार्दिक पांडया को 4 रन पर बोल्ड कर दिया। मिचेल मैक्लेघन को जोफ्रा आर्चर ने अपना तीसरा शिकार बनाया और बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। किरोन पोलार्ड 21 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन, धवल कुलकर्णी ने दो और जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari