आईपीएल 2018 का 23वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। एक वक्‍त मुंबई के लिए आसान लग रहे मैच को हैदराबाद के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने कठिन बना दिया। कौल ने ऐन वक्‍त पर तीन विकेट निकालकर मुंबई के मुंह से जीत छीन ली। आइए जानें कौन हैं सिद्धार्थ कौल....


मुंबई के बल्लेबाजों को खूब छकाया कौल नेआईपीएल11 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31 रन से हरा दिया। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी हैदराबाद की टीम 18.4 ओवर में 118 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। दूसरी पारी में 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पायी और 18.5 ओवर में मात्र 87 रन पर ढेर हो गयी। मुंबई को सस्ते में आउट करने का श्रेय सिद्धार्थ कौल को जाता है। कौल ने इस मैच में हार्दिक पांड्या, मिचेल मैक्लेनघन और मयंक को आउट किया। सिद्धार्थ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट निकाले।ऐसा है फर्स्ट क्लॉस करियर
फर्स्ट क्लॉस करियर की बात करें तो घरेलू मैचों में सिद्धार्थ का प्रदर्शन लाजवाब है। उन्होंने 52 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 182 विकेट दर्ज हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। फर्स्ट क्लॉस मैचों में बेहतर प्रदर्शन की बदौलत एक बार सिद्धार्थ को भारतीय टीम में जगह मिली थी। पिछले साल श्रीलंका दौरे पर सिद्धार्थ को टीम में शामिल किया गया था मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में खेलना का मौका नहीं मिल पाया। आईपीएल में बजा है डंकासिद्धार्थ पिछले दो साल से आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। कुछ मैचों में उनकी गेंदबाजी लाजबाव रही थी। आईपीएल में उनके नाम 27 मैचों में 31 विकेट दर्ज हैं इसमें दो बार उन्होंने 3 विकेट भी झटके। इससे पहले वो आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari