आईपीएल 2018 का पहला एकतरफा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इसमें हैदराबाद की टीम ने राजस्‍थान को 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी। इस जीत के हीरो शिखर धवन रहे जिन्‍होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली।


25 गेंद पहले ही जीत लिया मैचआइपीएल 2018 के चौथे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने राजस्थान को 9 विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट से नुकसान पर 125 रन बनाए। 126 रन का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 15.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाकर यह मुकाबला 9 विकेट से जीत लिया।नहीं चले रहाणे व बेन स्टोक्स
पहली पारी में राजस्थान को पहला झटका पहले ओवर की आखिरी गेंद पर ही लग गया। रन लेने के चक्कर में डॉर्सी शॉर्ट और रहाणे के बीच तालमेल की कमी का फायदा हैदराबाद के फील्डर ने उठाया और डॉर्सी 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। कप्तान रहाणे का बल्ला नहीं चल पाया और वो 13 रन बनाकर सिद्धार्थ कौल की गेंद पर राशिद खान के हाथों लपके गए। बेन स्टोक्स भी अपने बल्ले का कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 5 रन बनाकर स्टेनलेक की गेंद पर केन विलियमसन के हाथों लपके गए। राहुल त्रिपाठी 17 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर मनीष पांडे के हाथों लपके गए। संजू सैमसन एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गए। 49 रन पर शाकिब की गेंद पर वो अपना कैच राशिद खान को थमा बैठे। जोस बटलर को राशिद खान ने 6 रन पर बोल्ड कर दिया। श्रेयस गोपाल 18 रन पर यूसुफ पठान के हाथों भुवनेश्वर की गेंद पर लपके गए। जयदेव उनादकट एक रन बनाकर रन आउट हो गए। धवल कुलकर्णी तीन रन जबकि बेन लौघलिन एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से शाकिब अल हसन और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टेनलेक और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari