आईपीएल 2018 का आगाज हो चुका है। सोमवार तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। इसमें किन्‍हीं चार को जीत मिली तो वहीं चार टीमों को हार का सामना करना पड़ा। आपको बताते चलें कि आईपीएल के पिछले 10 सलाों के इतिहास में सिर्फ 3 टीमें ऐसी हैं जिनके रिकॉर्ड में जीते हुए मैच कम हारे हुए ज्‍यादा हैं....


1. दिल्ली डेयरडेविल्सपिछले 10 सालों के आईपीएल इतिहास में सबसे अनलकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स रही है। सीजन कोई भी हो दिल्ली की किस्मत में ज्यादातर हार की लिखी हैं। फ्रेंचाइजी ने हर साल खिलाड़ी भी बदल के देखे, मगर नतीजा वैसा का वैसा ही रहा। आईपीएल 2018 में दिल्ली का हार का सिलसिला शुरु हो गया, मोहाली में खेले गए मुकाबले में पंजाब ने 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर दिल्ली को मनोबल जरूर तोड़ा है। ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो दिल्ली की टीम ने अभी तक 147 मैच खेले हैं जिसमें उन्हें सिर्फ 62 जीत मिली जबकि 82 में हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली की टीम का जीत प्रतिशत 50 से भी कम है और आज तक यह टीम कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन पाई।3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल की तीसरी अनलकी टीम है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिन्हें आईपीएल इतिहास का 'चोकर्स' भी कहा जाता है। जिस टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल (यह सीजन छोड़कर) जैसे बड़े और दिग्गज खिलाड़ी रहे, इसके बावजूद बैंगलोर के नसीब में हार ही लिखी है। इस टीम ने अभी तक कुल 153 मैच खेले हैं जिसमें 72 में जीत और 76 में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी की टीम 3 बार तो फाइनल तक पहुंची, मगर कभी जीत नहीं पाए। 2018 सीजन का आगाज भी कोहली की टीम के लिए खास नहीं रहा। पहले ही मैच में बैंगलोर की टीम को केकेआर के हाथों 4 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari