आईपीएल 2018 का 14वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया। आरसीबी यह मैच भले ही 46 रन से हार गया। मगर टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने 92 रन की नाबाद पारी खेलकर नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।


आईपीएल 11 की विराट पारीमुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आरसीबी और मुंबई की टीम आमने-सामने थीं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को सीजन की पहली जीत की तलाश थी। शुरुआती तीन मैच हारने के बाद रोहित ने विस्फोटक पारी खेलकर यह मैच अपने नाम किया। ओपनर बल्लेबाज रोहित ने 94 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि लक्ष्य का पीछा करने आई बैंगलोर की टीम ने कप्तान विराट कोहली के नाबाद 92 रनों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंचने की कोशिश की। मगर कोई साथी खिलाड़ी उनका साथ नहीं दे सका और आरसीबी 46 रन से मैच हार गया। विराट के हाथों से मैच भले ही छिन गया मगर अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान वह एक रिकॉर्ड जरूर बना गए।रैना हैं सिर्फ 61 रन से पीछे
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली से पीछे सुरेश रैना हैं। रैना के नाम 163 मैचों में 33.76 की औसत से 4558 रन दर्ज हैं। वह विराट कोहली से सिर्फ 61 रन पीछे हैं। सीएसके की तरफ से आईपीएल 11 खेल रहे रैना फिलहाल चोट की वजह से दो मैच नहीं खेल पाएंगे। मगर जब वह मैदान पर वापसी करेंगे तो कोहली को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। यानी कि इस सीजन कोहली और रैना के बीच नंबर 1 बनने की होड़ लगी रहेगी।टॉप 5 में शामिल हैं ये बल्लेबाजविराट और रैना के बाद तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। मुंबई इंडियसं के कप्तान रोहित के नाम 163 मैचों में 32.66 की औसत से 4345 रन दर्ज हैं। हालांकि विराट और रैना की तुलना में रोहित काफी पीछे हैं। वहीं चौथे नंबर की बात करें तो दिल्ली के कप्तान गौतम गंभीर आते हैं। गंभीर का भी आईपीएल में खूब बल्ला चलता है। उनके नाम 152 मैचों में 31.65 की औसत से 4210 रन दर्ज हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari