शहर चुनें
Live Blog

IPL 2020 CSK vs SRH prediction: प्वाॅइंट्स टेबल में सबसे नीचे है धोनी की टीम, SRH से कैसे पाएंगे पार

Updated Date: Fri, 02 Oct 2020 03:50 PM (IST)

IPL 2020 में आज CSK vs SRH के बीच मुकाबला होना है। दोनों टीमें मौजूदा आईपीएल सीजन में सबसे निचले पायदान पर हैं। इसमें सबसे खराब हालत तो चेन्नई सुपर किंग्स की है जो आठवें पायदान पर हैं। आज जब धोनी की सेना SRH के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उनकी नजर जीत हासिल कर दो अंक पाने पर होगी।

IPL के 13वें सीजन का 14वां मुकाबला आज शाम को Chennai Super Kings बनाम Sunrisers Hyderabad के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अभी तक यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं गुजरा है। CSK और SRH के खाते में एक-एक जीत और दो-दो हार है जिसकी वजह से यह दोनों सबसे नीचे की दो टीमें बनी हुई है। हालांकि इन टीमों के पास वापसी करने की क्षमता है। पहले भी देखा गया है कि कुछ बड़ी टीमें टूर्नामेंट के आगे बढ़ते ही जबरदस्त वापसी करती है। धोनी के फैंस भी अपनी टीम से यही उम्मीद करेंगे।

HIGHLIGHT

  1. आज होगा CSK vs SRH का मुकाबला
  2. दोनों टीमों को दो-दो बार मिली है हार
  3. प्वाॅइंट्स टेबल में सबसे नीचे है धोनी की टीम
  4. अंबाती रायडू की हो सकती है वापसी
  5. SRH को लग चुका है जीत का स्वाद
02 Oct,2020
    15:50 PM

    टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन- सनराइजर्स हैदराबाद
    डेविड वार्नर, जाॅनी बेयरेस्टो, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और खलील अहमद।

    15:16 PM

    टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन- चेन्नर्इ सुपर किंग्स
    शेन वाटसन, रितुराज गायकवाड़, फाॅफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सैम करन, केदार जाधव, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर।

    14:32 PM

    प्वाॅइंट्स टेबल पर पोजीशन
    चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद उनके खाते में 2 रन जुड़े। मगर उसके बाद टीम को ऐसी नजर लगी कि बाद के दोनों मुकाबले CSK ने गंवा दिए। ऐसे में टीम सबसे नीचे आठवें पायदान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदरबाद ने पिछला मुकाबला जीतकर अंक तालिका में खाता खोला और दो अंक के साथ वह सातवें नंबर पर है।

    12:55 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- दीपक चाहर
    दीपक चाहर काफी हद तक पावरप्ले में गेंदबाजी करते हैं, और जबकि उन्होंने अपने नाम के खिलाफ अब तक कई विकेट नहीं लिए हैं, दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सीएसके के लिए टोन सेट कर सकते हैं। हालांकि, वह वार्नर, बेयरस्टो और विलियमसन / मनीष पांडे के एसआरएच शीर्ष क्रम के खिलाफ कड़ी चुनौती का सामना करेंगे।

    12:43 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- राशिद खान
    सनराइजर्स हैदराबाद के स्पिनर राशिद खान का स्टैंडर्ड काफी हाई हो चुका है। राशिद अपनी फिरकी में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाते हैं। हालांकि राशिद खान को आरसीबी और केकेआर के खिलाफ ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन SRH के लेग स्पिनर ने डीसी के खिलाफ मैच में तीन विकेट झटके। जिसके चलते टीम को जीत मिली।

    12:43 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- फाफ डु प्लेसिस
    तीन गेम, दो पचास-प्लस स्कोर और तीसरे मुकाबले में 43 का स्कोर। डु प्लेसिस किसी भी बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ की हड्डी हैं। फाफ डू प्लेसिस ने अब तक के सभी तीन सीएसके मैचों में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है और दाएं हाथ वाले खिलाड़ी सीएसके की सफलता के लिए महत्वपूर्ण होंगे। हैदराबाद के खिलाफ भी सीएसके की जीत में डु प्लेसिस का बल्ला चलना ज्यादा जरूरी है।

    12:29 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- केन विलियमसन
    न्यूजीलैंड के कप्तान पहले दो मैचों के लिए एसआरएच की प्लेइंग इलेवन में नहीं थे, लेकिन जैसे ही उन्हें चुना गया, केन विलियमसन ने डीसी के खिलाफ 26 गेंदों में 41 रन बनाकर अच्छी उपस्थिति दर्ज कराई। दाएं हाथ वाले के पास वार्नर या बेयरस्टो जैसे पावर गेम नहीं हो सकते हैं, लेकिन जब वह अंतराल खोजने और स्कोरकार्ड को टिकाने की बात करता है तो वह बेहद चालाक होता है।

    12:11 PM

    टीमों के मुख्य प्लेयर- अंबाती रायडू
    चेन्नई सुपर किंग्स के बड़े बल्लेबाज अंबाती रायडू चोट से जूझ रहे थे। MI के खिलाफ पहले मैच में रायडू ने जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होने 48 गेंदों में 70 रन बनाए। लेकिन उसके बाद रायडू इंजर्ड हो गए और अगले दो मैच नहीं खेल पाए। इन दोनों मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। CSK की वापसी और दूसरी जीत दर्ज करने के साथ, अंबाती रायडू की उपलब्धता CSK के लिए एक बड़ा वरदान होगी।

    11:46 AM

    दोनों टीमों का एेसा है हाल
    सीएसके की टीम एक हफ्ते के ब्रेक के बाद वापस आ रही है। पिछले सात दिनों में धोनी की टीम ने एक भी मैच नहीं खेले। इस ब्रेक के बाद टीम तरोताजा महसूस कर रही होगी। ऐसे में उनकी जीत के साथ वापसी करने की उम्मीद होगी। जबकि सीएसके ने सीजन ओपनर में मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ अपने आईपीएल 2020 अभियान को शुरु किया था। बाद में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली कैपिटल (डीसी) के खिलाफ अपने अगले दो गेम गंवा दिए। अब सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो डेविड वार्नर की अगुवाई वाली टीम की इस सीजन की शुरुआत ही खराब रही क्योंकि वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार गए थे। लेकिन SRH ने टूर्नामेंट के अपने तीसरे गेम में DC को हराकर दो अंक हासिल कर लिए।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy  and  Cookie Policy.