शहर चुनें
Live Blog

IPL 2020 SRH vs CSK Pitch Report: दुबई की पिच पर बल्‍लेबाजों के लिए हो सकती मुश्किल, धोनी-वाटसन पर सबकी नजर

Updated Date: Tue, 13 Oct 2020 06:07 PM (IST)

IPL 2020 में आज शाम को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला दुबई में होगा जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होती। ऐसे में जब धोनी सेना का सामना इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा याॅर्कर फेंकने वाले गेंदबाज से होगा तो मुकाबला काफी रोचक हो जाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IPL 2020 में आज शाम 7:30 बजे Sunrisers Hyderabad बनाम Chennai Super Kings के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा। यह आईपीएल का 29वां मैच होगा। इस सीजन का आधा सफर खत्म हो चुका है। बचे हुए मैचों में टीमों की जीत-हार से प्लेऑफ का रास्ता तय होगा। MS Dhoni के अगुआई वाली CSK के लिए प्‍लेऑफ में पहुंचने का रास्ता मुश्किल हो गया है। बाकी बचे 7 मैचों में टीम को 6 में तो जीत दर्ज करनी ही होगी।

HIGHLIGHT

  1. SRH vs CSK का मुकाबला
  2. दुबर्इ में खेला जाएगा मैच
  3. धोनी की टीम के लिए मैच जीतना जरूरी
  4. सातवें पायदान पर है CSK
  5. SRH है पांचवें नंबर पर
13 Oct,2020
    18:07 PM

    कोहली के रिकार्ड की कर सकते बराबरी
    हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वार्नर चेन्‍नई के खिलाफ मैच के दौरान IPL में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन सकते हैं। ऐसा करने वाले वह विराट कोहली, सुरेश रैना व रोहित शर्मा के बाद चौथे खिलाड़ी होंगे।

    17:54 PM

    वाटसन से उम्‍मीद
    सात पारियों में शेन वाटसन सनराइजर्स के खिलाफ 311 रन बना चुके हैं जो उन्‍हें इस टीम के खिलाफ सबसे सफल बल्‍लेबाज बनाता है। इसमें 2018 के फाइनल मैच में मैच विनिंग सेंचुरी भी शामिल है। हैदराबाद की टीम के कप्‍तान डेविड वार्नर के पास तुरुप का पत्‍ता राशिद खान हैं लेकिन चेन्‍नई के फैंस को यह बात राहत देगी कि अभी तक वे वाटसन का विकेट नहीं चटका सके हैं।

    17:44 PM

    धीमी रन गति का खामियाजा
    मिडिल ओवर्स में बल्‍लेबाजी की धीमी गति टूर्नामेंट में चेन्‍नई की परेशानी का सबब बनी हुई है। 7वें से लेकर 13वें ओवर के बीच धीमी रन गति का खामियाजा उन्‍हें भुगतना पड़ा है। ऐसे में जीत के लिए टीम की निगाह शेन वाटसन के बल्‍ले पर होगी।

    16:41 PM

    वाटसन को कभी नहीं आउट कर पाए राशिद
    साल 2018 से अब तक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जितने रन शेन वाटसन ने बनाए हैं, उतने रन कोई और बल्लेबाज नहीं बना पाया। वाटसन ने पिछली 7 पारियों में 311 रन अपने नाम किए और उनका स्ट्राइक रेट 156 का है। यही नहीं SRH के प्रमुख गेंदबाज राशिद खान आज तक वाटसन का शिकार नहीं कर पाए।

    15:56 PM

    धोनी के पास रिकाॅर्ड बनाने का मौका
    आईपीएल में एमएस धोनी एक बड़े रिकाॅर्ड के काफी करीब है। धोनी 150 डिसिमिसल से सिर्फ पांच कदम दूर है। आज के मैच में अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले विकेट कीपर बन जाएंगे। बता दें धोनी ने हाल ही में आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने का दिनेश कार्तिक का रिकाॅर्ड तोड़ा था। कार्तिक के नाम 104 कैच हैं वहीं धोनी 106 कैच ले चुके हैं।

    14:31 PM

    कैसा है पिच का मिजाज
    दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच थोड़ी धीमी हो गई है। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।चूंकि मैदान काफी बड़ा है, ऐसे में बल्लेबाज चौके-छक्कों की बजाए सिंगल-डबल पर ज्यादा भरोसा कर सकते हैं। पिच गेंदबाजों की मददगार है। अगर वैरिएशन के साथ गेंदबाजी की जाए तो विकेट मिलने के चांस बढ़ जाते हैं।

    13:38 PM

    दुबर्इ में कैसा है रिकाॅर्ड
    दुबई के मैदान की बात करें तो CSK की तुलना में SRH का विनिंग रिकाॅर्ड थोड़ा बेहतर है। सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान में अब तक 6 मैच खेले हैं जिसमें 4 में उन्हें जीत मिली वहीं दो मुकाबले वो हार गए। अब सीएसके की बात करें तो इस टीम ने भी 6 मैच ही खेले मगर उनकी हार और जीत तीन-तीन की बराबरी पर है।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy  and  Cookie Policy.