शनिवार से आईपीएल शुरू हो रहा है। आइए जानते हैं आंकड़ों की नजर में आईएल में गेंदबाजों की उपलब्धियां।


अबू धाबी (पीटीआई)। आइए जानते हैं आईपीएल के इतिहास में किस गेंदबाज के नाम कौन सा रिकाॅर्ड है। किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए तो किसने सबसे कम रन दिए।एमआई के लसिथ मलिंगा, सबसे ज्यादा विकेटमलिंगा ने इस साल आईपीएल को अलविदा कह दिया है। 122 मैचों में 170 विकेट चटका कर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उनका औसत 19.8 का रहा है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्र 157 विकेट लेकर दूसरे और सीएसके के हरभजन सिंह 150 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।एमआई के अलजारी जोजफ, बेस्ट गेंदबाज


आईपीएल में इस खिलाड़ी के नाम बेस्ट गेंदबाजी का खिताब है। पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इन्होंने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट झटके थे। दूसरे नंबर पर राजस्थान राॅयल्स के पेसर सोहेल तनवीर का नाम है जिन्होंने 2008 में सीएसके के खिलाफ 14 रन देकर 6 विकेट झटके थे। वहीं तीसरा नाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का नाम है जिन्होंने 2016 में एसआरएच के खिलाफ 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे।डीसी के अमित मिश्र, सबसे ज्यादा हैटट्रिक

इस खिलाड़ी ने आईपीएल में सबसे ज्यादा हैटट्रिक लिए हैं। उन्होंने 147 मैचों में सबसे ज्यादा तीन हैटट्रिक लिए हैं। मुंबई इंडियंस के ऑल राउंडर युवराज सिंह दो हैटट्रिक लेकर दूसरे नंबर पर और सीएसके के सैम कुरैन एक हैटट्रिक लेकर तीसरे पायदान पर हैं।केकेआर के सुनील नरैने, सबसे ज्यादा लगातार चार विकेटइस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा लगातार चार विकेट लेने का रिकाॅर्ड है। इन्होंने 110 मैचों में 6.67 रन के औसत में छह बार लगातार चार विकेट उखाड़े हैं। ऐसा कारनामा मलिंगा के नाम भी है। छह बार लगातार चार विकेट चटकाने वाले मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा 7.14 रन देकर किया था।भारत के पूर्व सीमर प्रवीण कुमार, सबसे ज्यादा मैडेन ओवरप्रवीण आईपीएल की अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं। उन्होंने 119 मैचों में 14 मैडेन ओवर कराए हैं। आईपीएल के इतिहास में यह एक रिकाॅर्ड है। दूसरे नंबर पर इरफान पठान हैं, जिन्होंने 10 मैडेन ओवर कराए हैं। वहीं तीसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस के धवल कुलकर्णी 8 मैडेन ओवर करा चुके हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh