IPL 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को अहम मैच में जीत दिलाने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अब अपना दर्द बयां किया है। रहाणे का कहना है कि शुरुआत में टीम में न रखे जाने से वह काफी निराश थे। मगर अब उन्हें टीम की जीत में योगदान देकर अच्छा महसूस हो रहा है।

अबू धाबी (एएनआई)। राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एक अहम मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे ने खुलासा किया कि, उन्हें इस सीजन के शुरुआती मैचों में टीम में नहीं रखने से काफी निराशा थी। रहाणे ने 146 मैचों में 3931 आईपीएल रन बनाए हैं। इतने बड़े रिकाॅर्ड के बावजूद, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल के लिए केवल छह मैच खेले। सोमवार को आरसीबी के खिलाफ जब डीसी का जीतना जरूरी था तब रहाणे ने अपने अनुभव से टीम की नैय्या पार लगाई।

रहाणे बने जीत के हीरो
153 रनों का पीछा करते हुए, शिखर धवन और रहाणे ने दिल्ली के लिए शानदार शुरुआत की, क्योंकि दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 54 और 60 की पारी खेली। हालांकि रहाणे तब आउट हुए जब उनकी टीम को जीत के लिए मात्र 18 और रनों की आवश्यकता थी। जिसे पंत और स्टोयनिस ने आसानी से हासिल कर लिया।

टीम में न होने से थे निराश
रहाणे ने मैच के बाद टीम इंडिया के लिए अपने साथी और डीसी के बल्लेबाज शिखर धवन से कहा, "जब मैं टीम में नहीं था तो काफी निराश था। मगर अब जीत में योगदान देने के बाद अच्छा लगा। (धवन) आपके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आया।" रहाणे ने आगे कहा, "रिकी ने मुझे बताया कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहा हूं और मुझे लगा कि एक अच्छा मौका है। एक खिलाड़ी के रूप में, अगर आप इस स्थिति में योगदान करते हैं तो आप अच्छा महसूस करते हैं और जब टीम जीतती है तो खुशी दोगुनी हो जाती है।"

दिल्ली के पास अब डबल चांस
इस जीत के साथ, दिल्ली अब पहले क्वालीफायर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी और उस मैच के विजेता सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे। अगर दिल्ली 17.3 ओवर के अंदर आरसीबी के खिलाफ मैच जीत जाती, तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाती। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स से हारने के बावजूद, RCB ने 14 मैचों में से 14 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए भी क्वालीफाई किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari