विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की टीम सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। पहली भिड़ंत में एमआई का सामना करने पर विराट कोहली क्या सोचते हैं। इस पर उन्होंने अपनी राय रखी है।

नई दिल्ली (एएनआई)। आईपीएल 2021 का शुरुआती मैच आज शाम को मुंबई इंडियंस बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। आरसीबी की कमान विराट कोहली के हाथों में है। पहले ही मैच में मुंबई जैसी टीम से सामना करने पर आरसीबी का क्या रिएक्शन है। इस पर विराट ने कहा कि इससे बेहतर शुरुआत क्या होगी। आरसीबी द्वारा अपने अफिशल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में विराट ने कहा, 'मैं वास्तव में मानता हूं कि हमें अपनी स्किल्स और ताकत पर ध्यान केंद्रित करना है। जाहिर है मुंबई इंडियंस एक चैंपियन टीम है। वे जानते हैं कि इस प्रतियोगिता को कैसे जीतना है, हम उनकी टीम की ताकत जानते हैं। ऐसे में मुकाबला काफी टक्कर का होगा।'

MI के खिलाफ खेलने में आएगा मजा
विराट ने आगे कहा, 'मुंबई के खिलाफ खेलना हमेशा एक रोमांचक चुनौती होती है। पिछले साल, हमने दो मैच खेल थे और हमने एक जीता था और दूसरा एमआई के नाम रहा जो काफी क्लोज रहा था और वे इसलिए जीते क्योंकि उनके पास इतनी मजबूत टीम थी। इस बार फिर से एमआई से आमना-सामना होगा। सीजन के पहले मैच में एमआई जैसी टीम के साथ मैच खेलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता।'

डिविलियर्स भी हैं उत्साहित
आरसीबी के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कहा कि टीम में कुछ नए चेहरों के साथ यह मुंबई इंडियंस के लिए एक कठिन खेल होगा। उन्होंने कहा, हम सभी बहुत उत्साहित हैं और मुंबई इंडियंस शानदार है। हम जानते हैं कि हम अनुभवी खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे हैं।' आरसीबी सपोर्ट स्टाफ भी पांच बार के चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेल के लिए तत्पर है। क्रिकेट डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा, 'हम जानते हैं कि हमें अच्छा खेलना है, हमें उनके खिलाफ कुछ अच्छे मैच खेल चुके हैं। पिछले साल हमने उनके खिलाफ अच्छा खेला और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर था।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari