आईपीएल 2022 नीलामी में बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना को किसी ने नहीं खरीदा। वहीं डेविड वार्नर पर कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई। आखिर में दिल्ली कैपिटल्स ने पाॅकेट डायनामाइट नाम से मशहूर वार्नर को 6.25 करोड़ रुपये में अपने खेमे में शामिल किया।

बेंगलुरु (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल ने खरीद लिया। वार्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं सुरेश रैना में किसी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। रैना का बेस प्राइज दो करोड़ रुपये थे मगर दूसरे राउंड में वह अनसोल्ड रह गए। इससे पहले नीलामी में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने 7.25 करोड़ रुपये में लिया।

अय्यर बिके सबसे महंगे
भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल मेगा नीलामी 2022 के मार्की सेटों में सबसे महंगे बिके क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 12.25 करोड़ रुपये में चुना। इसका मतलब यह भी है कि कोलकाता को अब कप्तान के साथ-साथ बेहतरीन बल्लेबाज भी मिल गया। जैसी कि उम्मीद थी, अय्यर के लिए सभी ने दिलचस्पी दिखाई जिन्होंने 2020 सीजन में उपविजेता होने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की। बैंगलोर, दिल्ली और लखनऊ ने शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ शुरुआत की और बाद में गुजरात टाइटंस भी इसमें शामिल हो गए। लेकिन यह कोलकाता था जिसने बोली जीती।

धवन खेलेंगे पांचवीं टीम से
शिखर धवन नीलामी में जाने वाले पहले खिलाड़ी थे, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज में दिलचस्पी दिखाई। बाद में, राजस्थान पीछे हट गया। आखिर में पंजाब ने धवन को INR 8.25 करोड़ में खरीदा। दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स (पहले डेयरडेविल्स) के बाद पंजाब आईपीएल में धवन की पांचवीं टीम होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari