IPL 2023 SRH vs KKR Match Highlights : आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला शुक्रवार को खेला गया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 229 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में केकेआर की टीम 205 रन ही बना सकी और 23 रनों से मैच हार गई।

कानपर ( इंटरनेट डेस्क) । IPL 2023 SRH vs KKR Match Highlights : आईपीएल 2023 के 16वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। बीते शुक्रवार को लीग का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइर्डस के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने कोलकाता के सामने 229 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा। जवाब में उतरे केकेआर के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और हैदराबाद ने कोलकाता को 23 ने मात दी।

ब्रूक के बल्ले से आया सीजन का पहला शतक
एसआरएच की ओर से ओपनिंग करने उतरे हैरी ब्रूक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 55 गेंदो में नाबाद सीजन का पहला शतक जड़ डाला। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 13 चौके और 3 छक्के जड़े। क्रीज पर उनका साथ कप्तान एडेन मारक्रम ने दिया और उन्होंने पांच छक्के और दो चौकों की मदद से 26 गेंदो में 50 रन बनाए। हैदराबाद ने सीजन का सबसे बड़ा रन चेज कोलकाता के सामने रखा।

एक बार फिर चला रिंकू सिंह का बल्ला
जवाब में उतरी केकेआर की टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके और गुरबाज तीसरी गेंद में ही उमरान मलिक का शिकार हो गए। कप्तान नितीश राणा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 41 गेंदो में 75 रन ठोंके। 182 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए राणा ने छह छक्के और पांच चौंके जड़े। वहीं पिछले मैच में पांच छक्के मारकर टीम को जीत दिलाने वाले रिंकू सिंह का बल्ला एक बार फिर गरजा लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। रिंकू ने अपनी पारी के दौरान नाबाद 31 गेंदो में 58 रन बनाए। इस पारी में रिंकू ने चार चौंके और चार छक्के जड़े।

चमत्कार की नहीं क्लास की जरूरत
अपनी पिछली दो जीत के बाद केकेआर को अपनी इस हार से सबक लेने की जरूरत है कि उसे अब जीत के लिए किसी चमत्कार की नहीं बल्कि क्लास की जरूरत है। केकेआर का शुरुआती बल्लेबाजी क्रम लगातार फेल हो रहा है। आंद्रे रसेल का भी बल्ला पिछले कई मैचों से शांत है, वहीं उनकी गेंदबाजी में भी धार नहीं दिख रही है। इसके साथ ही टीम के गेंदबाज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे मेंटीम को कुछ नए बदलाव करने की जरूरत है।

Posted By: Shweta Mishra