आईपीएल 2018 में खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कई बड़े-बड़े नाम इस बार नहीं बिके तो वहीं कुछ नए चेहरों की आईपीएल में इंट्री हुई है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है नेपाल का। जिसे 20 लाख रुपये में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने खरीदा है।

पहली बार आया नेपाली खिलाड़ी
आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी कुछ खास रही। इस बार फ्रेंचाइजीस ने पुराने खिलाड़ियों से ज्यादा नए चेहरो को ज्यादा तवज्जो दी है। एक तरफ जहां मलिंगा, पुजारा और हाशिम अमला जैसे दिग्गज बिना बिके रहे गए। वहीं भारत की अंडर-19 टीम से तीन खिलाड़ियों को करोड़ों में खरीदा गया। इसके अलावा एक और खिलाड़ी है जिसकी चर्चा जोरों से है। उसकी उम्र महज 17 साल है लेकिन आईपीएल में उसे खरीददार मिल गया है। हम बात कर रहे हैं नेपाल के संदीप लेमिछाने की। जी हां संदीप नेपाल क्रिकेट टीम के होनहार स्पिनर हैं और उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।

दो साल पहले आए थे चर्चा में
नेपाल की टीम को अभी तक वनडे या टी-20 का दर्जा नहीं मिला है। इसके बावजूद इस नेपाली खिलाड़ी की प्रतिभा से प्रभावित होकर दिल्ली ने संदीप को अपनी टीम में शामिल कर लिया। साल 2016 के अंडर 19 वर्ल्डकप में में नेपाल के संदीप का नाम उस समय सुर्खियों में आया था जब वे 14 विकेट लेकर विकेट के मामले में टूर्नामेंट के दूसरे नंबर के गेंदबाज बने थे। यही नहीं उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक भी ली थी। इस मैच में संदीन ने 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे। इसके बाद संदीप के प्रदर्शन में लगातार सुधार आता गया और अब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा।

The first Nepali player in the history of the Vivo IPL! It gives us great pleasure to welcome the 17-year-old leg-spinner @IamSandeep25 into the #DDSquad!#IPLAuction #DilDilli

— Delhi Daredevils (@DelhiDaredevils) 28 January 2018
आईपीएल में रचेंगे इतिहास
संदीप अपने देश से आईपीएल खेलने वाले पहले क्रिकेटर होंगे। इससे पहले कोई भी नेपाली खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा नहीं बना। हालांकि संदीप ने इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपना भाग्य अजमाया था। मगर वहां उन्हों कोई खरीददार नहीं मिला था। इसके बाद इस गेंदबाज ने आईपीएल में रजिस्ट्रेशन करवाया और अब दिल्ली की तरफ से खेलेगा।

IPL नीलामी : कभी 16 करोड़ में बिका था यह खिलाड़ी आज कीमत रह गई सिर्फ 2 करोड़

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari