आईपीएल नीलामी में जहां एक ओर युवा और कैप्ड प्लेयर बिना बिके रह गए। वहीं 48 साल के प्रवीण तांबे ने अनोखा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। तांबे आईपीएल इतिहास के सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर हैं जिन्हें केकेआर ने इस बार 20 लाख रुपये में खरीदा।

कोलकाता (पीटीआई)। स्पिन गेंदबाज प्रवीण तांबे आईपीएल में खेलने वाले सबसे बुजुर्ग क्रिकेटर बनने जा रहे हैं। तांबे जब आईपीएल 2020 में मैदान में उतरेंगे तो वह यह टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के प्लेयर बन जाएंगे। तांबे को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है। कलाई के इस जादूगर ने 41 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था। पिछले सीजंस में तांबे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान राॅयल्स के लिए खेल चुके हैं।

Age doesn't matter!
Pravin Tambe is a #Knight 💜#IPLAuction #KorboLorboJeetbo #IPL2020

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 19 December 2019


18 साल के बेटे के पिता हैं तांबे
प्रवीण तांबे की उम्र भले 48 साल हो मगर वह खुद को 20 से ज्यादा बड़ा नहीं मानते। आईपीएल नीलामी में बिकने के बाद तांबे कहते हैं कि वह अपनी नई टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आगामी इंडियन प्रीमियर लीग में अपने सभी अनुभव और ऊर्जा लाने की कोशिश करेंगे। प्रीमियर लीग। तांबे ने मुंबई से पीटीआई को बताया, 'मैं अभी भी एक मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं एक 20 साल का युवा हूं।' 18 साल के एक बेटे के पिता तांबे कहते हैं, 'मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लाऊंगा। मुझे पता है कि मैं उसे ला सकता हूं, भले ही मैं उनके साथ पहले कभी नहीं खेला।'

बेटा है इंजीनियर
प्रवीण तांबे भले ही उम्र के इस पड़ाव पर आकर क्रिकेट खेल रहे, मगर उनके बेटे को क्रिकेट में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। बेटे के बारे में बात करते हुए तांबे ने कहा, 'मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था। उसने इंजीनियरिंग को अपना पेशा चुना है।' हालांकि तांबे कहते हैं, 'मैं कभी भी कुछ भी हासिल करने के लिए क्रिकेट नहीं खेलता था। मुझे यह खेल बहुत पसंद है और इसने मुझे हमेशा आगे बढ़ाया है।'

Your passion and love for the sport is quite inspirational, Pravin Tambe 🙌
Kolkata is all pumped-up to have you in the 23-Knight 💪 squad 💜#KKR #IPL2020 #KorboLorboJeetbo #IPLAuction2020 pic.twitter.com/r5zkuDcteY

— KolkataKnightRiders (@KKRiders) 20 December 2019 Posted By: Abhishek Kumar Tiwari