आईपीएल 2022 नीलामी में इस बार कई बड़े नाम ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला। सुरेश रैना से लेकर डेविड मलान और चेतेश्वर पुजारा तक बड़े नामों की एक पूरी लिस्ट है जिन पर किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई। आइए नजर डालते हैं ऐसी ही लिस्ट पर जो नहीं हुए नीलामी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के लिए 10 फ्रेंचाइजी - मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में उतरीं थीं। नीलाीम में 600 खिलाड़ियों में से केवल 204 बिके, जिनमें 67 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं कुछ बड़े नाम बिना खरीदे रह गए।

आईपीएल 2022 नीलामी में वो खिलाड़ी, जिन्हें नहीं मिला कोई खरीददार

रैना से लेकर मलान तक नहीं बिके
सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, आदिल रशीद, मुजीब जदरान, इमरान ताहिर, एडम जम्पा, अमित मिश्रा, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, विष्णु सोलंकी, एम सिद्धार्थ, संदीप लामिछाने, चेतेश्वर पुजारा, डेविड मलान, मार्नस लाबुछाने, इयोन मॉर्गन, एरोन फिंच, सौरभ तिवारी
इशांत शर्मा, शेल्डन कॉटरेल, तबरेज शम्सी, कैस अहमद, ईश सोढ़ी, विराट सिंह, सचिन बेबी, हिम्मत सिंह, हरनूर सिंह, रिकी भुईक, वासु वत्सो,, अर्जन नागवासवाला, यश ठाकुर, आकाश सिंह, मुजतबा युसूफ, चरिथ असलंका, जॉर्ज गार्टन, बेन मैकडरमोट, रहमानुल्ला गुरबाजी, समीर रिजविक, तन्मय अग्रवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संदीप वारियर, रीस टोपली।

गप्टिल, टाय को भी नहीं मिला खरीददार
एंड्रयू टाय, प्रशांत चोपड़ा, पंकज जायसवाल, युवराज चुडासमा, अपूर्व वानखेड़े, अथर्व अंकोलेकर, मिधुन सुधेसाण, पंकज जायसवाल, बेन द्वारशुइस, मार्टिन गप्टिल, बेन कटिंग, रोस्टन चेस, पवन नेगी, धवल कुलकर्णी, केन रिचर्डसन, लॉरी इवांस, केनर लुईस, बीआर शरत, हेडन केरो, शम्स मुलानी, सौरभ कुमार, ध्रुव पटेल, अतीत शेठ, डेविड विसे, सुशांत मिश्रा, कौशल तांबे, निनाद रथवा, आशुतोष शर्मा, खिजर दाफेदार, रोहन राणा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari