उत्‍तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद हुये कुछ तबादलों पर यूपी कैडर के एक आईपीएस ने ट्वीट कर के टिप्‍पणी की थी। जिसके कुछ समय बाद ही उन्‍होंने ट्वीट हटा भी लिया था। उन्‍होंने योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद भारी संख्या में यादवों के तबादले किए जाने का उन्होंने आरोप लगाया था। जिसके बाद शनिवार को उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया है। जनाब हम बात कर रहे हैं आईपीएस हिमांशू कुमार की जो ट्वीट पर सक्रीय रहते हैं।


पत्नी ने की थी दहेज उत्पीड़न की शिकायत यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है। हिमांशू पर उनकी पत्नी की ओर से दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने के बाद सस्पेंड किया गया है। मामले में आइपीएस हिमांशु वांछित चल रहे हैं। 2 मार्च को उनके खिलाफ बिहार की एक अदालत के द्वारा वॉरंट जारी किया गया था। सस्पेंशन की जानकारी मिलने के बाद हिमांशु कुमार ने पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि विजय सिर्फ सत्य की ही होती है। यूपी पुलिस ने बताया कि हिमांशु को अनुशासनहीनता के लिए बर्खास्त किया गया है। 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार फिलहाल फिरोजाबाद के एसपी हैं।National News inextlive from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra