LUCKNOW : लंबे समय से आईपीएस अफसरों के फेरबदल की चर्चा पर गुरुवार को विराम लग गया। शासन ने पहली सूची में 8 आईपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल की है। जिसमें चर्चित आईपीएस अफसर प्रभाकर चौधरी को बनारस का एसएसपी कमान दी गई है। प्रभाकर चौधरी एसपी सोनभद्र की जिम्मेदार संभाल रहे थे।

8 आईपीएस को दी गई नई जिम्मेदारी

एसपी श्रावस्ती आशीष श्रीवास्तव को एसपी सोनभद्र भेजा गया है। एएसपी साइबर क्राइम आईपीएस अनूप कुमार सिंह एसपी श्रावस्ती की जिम्मेदारी दी गई है। एसपी आर अलीगढ़ मनीलाल पाटीदार को एसपी महोबा बनाया गया है। वहीं एएसपी बरेली अभिनंदन को को एसपी कौशाम्बी की जिम्मेदारी दी गई है। एएसपी सिटी आगरा प्रशांत वर्मा को एसपी फतेहपुर बनाया गया है और एएसपी पश्चिम कानपुर आईपीएस संजीव सुमन को एसपी हापुड़ बनाया गया है। एसपी सिटी मुरादाबाद के अंकित मित्तल को एसपी चित्रकूट बनाया गया है।

एसपी टीजी को एसपी नार्थ की जिम्मेदारी

2015 बैच के आईपीएस एसपी टीजी अमित कुमार को एसपी नार्थ की जिम्मेदारी दी गई है, एसपी नार्थ सुकीर्ति माधव को एसपी सुरक्षा बनारस बनाया गया है। वहीं पीपीएस राजेश श्रीवास्तव को एसपी विधान सभा से एसपी ट्रांसगोमती का चार्ज सौंपा गया है। एसपी सुरक्षा बनारस रहे शैलेन्द्र कुमार राय को एसपी विधान सभा का चार्ज सौंपा गया है। हाल ही में विवादों में घिरे आईपीएस लल्लन राय को कमांडेंट 26वीं वाहिनी से एसपी ईओडब्लू बनाया गया।

इनको भी मिली नई जिम्मेदारी

2016 बैच के आईपीएस अतुल शर्मा को एएसपी प्रतापगढ़ से एसपी आरए अलीगढ़ बनाया गया है। रवीन्द्र कुमार को बुलंदशहर से बरेली एसपी सिटी बनाया गया। बोत्रे रोहन प्रमोद को एसपी गोरखपुर से आगरा एसपी सिटी का चार्ज सौंपा गया। अनिल कुमार द्वितीय बनारस एसपी से एसपी पश्चिम कानपुर, अमित कुमार आनंद को प्रयाग राज से मुरादाबाद नगर, सुरेश राव आनंद कुलकर्णी एसएसपी बनारस से एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, यशवीर सिंह एसपी हापुड़ से सेनानायक एसडीआरएफ लखनऊ, स्वामी नाथ को एसपी महोबा से एसपी एसीओ लखनऊ, प्रदीप गुप्ता एसपी कौशाम्बी से एसपी सतर्कता लखनऊ, रमेश को एसपी फतेहपुर से एसपी अभिसूचना मुख्यालय लखनऊ, मनोज कुमार झआ एसपी चित्रकूट से एसपी रेलवेज प्रयागराज बनाया गया।

Posted By: Inextlive