हैदर अबादी की अगुआई में सोमवार की रात इराक की संसद ने देश में नई सरकार के गठन को मंजूरी दे दी है. अबादी एक हफ्ते में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे.

अन्य मंत्रियों के बारे में
प्रधानमंत्री के बाद पूर्व विदेश मंत्रियों होशियार जेबारी और सालेह मुतलाक को उप प्रधानमंत्री घोषित किया गया है. संसद ने हालांकि गृह मंत्री या रक्षा मंत्री पद के लिए किसी के नाम को अभी मंजूरी नहीं दी है. अदेल अब्देल मेहंदी तेल मंत्री और इब्राहिम जाफरी विदेश मंत्री होंगे. रोज नूरी शावेज को वित्त मंत्री बनाया गया है. 328 में से 289 सासदों ने उपप्रधानमंत्रियों और 21 मंत्रियों की नियुक्ति को मंजूरी दी.
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इराक के नए प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी को नई सरकार के लिए मंजूरी मिलने पर बधाई देने के लिए फोन किया. व्हाइट हाउस ने बताया कि ओबामा ने नई और व्यापक आधार वाली सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की और इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवांत के खतरे से निपटने के लिए इंटरनेशनल कम्युनिटी से मिलकर काम करते रहने की जरूरत पर बल दिया.

अमेरिका के विदेश मंत्री रवाना हुए मध्य-पूर्व की यात्रा पर

इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों से लड़ने के लिए समर्थन जुटाने के मकसद से अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी मंगलवार को मध्य-पूर्व की यात्रा पर रवाना हुए. यात्रा पर रवाना होने से पहले जॉन कैरी ने कहा कि नई सरकार का गठन इराक के लिए मील का पत्थर हासिल करने के समान है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेनिफर साकी ने कहा कि यात्रा के दौरान कैरी जॉर्डन और सऊदी अधिकारियों से द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. मुमकिन है कि केरी जॉर्डन और सऊदी अरब के साथ-साथ मध्य-पूर्व के अन्य देशों की भी यात्रा करें.
कई देशों ने जिहादियों के खिलाफ अमेरिका को दिया समर्थन
40 से ज्यादा देशों ने जिहादियों के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका को अपना समर्थन दिया है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने नई सरकार के गठन को सकारात्मक कदम बताया है, लेकिन इराक की सरकार से गृहमंत्री और रक्षामंत्री की नियुक्ति जल्द करने का भी आग्रह किया है.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma