बॉलीवुड में संजीदा अभिनय के लिये मशहूर इरफान खान का अब फिल्‍म ‘जुरेसिक वर्ल्ड’ का किरदार वीडियो में उतारा जाएगा. यह फिल्‍म जुरासिक पार्क की चौथी फिल्‍म होगी. इसके अलावा 'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइजी सीरीज की यह पहली फिल्म होगी जिस पर वीडियोगेम बन रहा है. फिल्म ‘जुरेसिक वर्ल्ड’ इस वर्ष 12 जून को रिलीज होगी.

सिमोन मसरानी की भूमिका निभाई
बॉलीवुड के जाने माने कलाकार इरफान खान अब अपनी अदाकारी की एक अलग तरह की छाप छोड़ने जा रहे हैं. जी हां अब वह एक वीडियोगेम के हीरो बनने जा रहे हैं. 'जुरासिक पार्क' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में इरफान के चरित्र को वीडियोगेम में उतारा जाएगा. कोलिन ट्रेवरो द्वारा निर्देशित फिल्म में इरफान ने जुरासिक वर्ल्ड के मालिक सिमोन मसरानी की भूमिका निभाई है. इस वीडियो गेम के रोल को लेकर इरफान काफी एक्साइटेड हैं. वह कहते हैं कि मुझे जब इस बारे में पता चला तो मैं इस खबर से उछल पड़ा. मैं इस बात का इंतजार कर रहा हूं कि लोग इस वीडियोगेम को किस तरह अपनाते हैं. जानकारी के मुताबिक लीगो टीम द्वारा विकसित इस वीडियोगेम के दो हिस्से होंगे. इरफान का चरित्र दोनों वीडियोगेम का हिस्सा होगा. पहला एक कैरेक्टर गेम होगा और दूसरा वीडियोगेम होगा. दोनों ही गेम इंटरनेशनल लेवल पर लॉन्च किए जाने की संभावना है. इसके अलावा इरफान हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स के साथ रोन होवार्ड की फिल्म 'इंफर्नो' में भी काम कर रहे हैं.

1993 में बनी थी पहली फिल्म
गौरतलब है कि जुरासिक पार्क फिल्म 1993 में बनायी गयी थी. इस सीरीज की सभी फिल्में हिट रही हैं. इस फिल्म के निर्माता स्टीफेन स्पीलबर्ग हैं. इन्होंने पहली फिल्म की कामयाबी के बाद 1997 में जुरासिक पार्क का दूसरा भाग द लॉस्ट वर्ल्ड बनाया. जब दूसरी सीरीज भी सफल हुई और दर्शकों ने इसे खूब पंसद किया इसकी आगे की सीरीज बनाने की योजना बनी. इसके बाद साल 2003 में जुरासिक पार्क 3 प्रदर्शित हुई. और अब जुरासिक पार्क की चौथी सीरीज जुरासिक वर्ल्ड का निर्माण किया जा रहा है. वहीं 47 साल के इरफान जुरासिक पार्क 4 से पहले लाइफ ऑफ पाई और स्लमडॉग मिलेनियर जैसी हॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं. उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई है. इसके अलावा सबसे खास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों ने ऑस्कर पुरस्कार जीता है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh