आपने वो गाना सुना होगा ना उम्र की सीमा हो ना जन्‍म का हो बंधन जब प्‍यार करे कोई तो देखे केवल मन लेकिन हकीकत इसके बिलकुल उलट सामने आयी है। एक शोध के अनुसार उम्र का अंतर आपके प्‍यार भरे रिश्‍ते पर ब्रेकअप या तलाक तक का असर डाल सकता है। इस शोध में बताया गया है कि कैसे एज गेप के चलते महिलायें तलाक लेने के लिए मजबूर हो जाती हैं या ब्रेकअप भी हो जाता है।

ज्यादा अंतर छोटा साथ
हाल ही में सामने आये एक रिसर्च में बताया गया है कि जिन जोड़ों की उम्र के बीच पांच साल से ज्यादा होता है उनके बीच ब्रेकअप और तलाक का अनुपात 39 प्रतिशत तक ज्यादा होता है जबकि यही अंतर यदि 20 साल तक या उससे ऊपर होता है तो जोड़ों के अलग होने की संभावना 95 फीसद तक हो जाती है। अपने से से इतने ज्यादा बड़े साथी के साथ महिलायें सहज और आत्मविश्वासी नहीं हो पतीं और अलग होना चाहती हैं। ऐसा लगता है कि बड़ी उम्र के पुरुषों की ओर महिलायें मेच्योरिटी या सुरक्षा की दृष्टि से आकर्षित तो हो जाती हैं पर कुछ समय गुजरने पर वो उनके साथ मैत्री और खुलेपन की कमी अनुभव करने लगती हैं।

कम अंतर लंबा साथ
वहीं अध्ययन बताता है कि जिन कपल्स के बीच एज डिफरेंस पांच साल से कम होता है उनका रिश्ता लंबा और प्यार भरा होता है। कम एज गैप वाले कपल्स के बीच समझदारी और साझेदारी बेहतर होती है और उनके बीच ब्रेकअप और डिर्वोस के मामले कम देखे जाते हैं। ऐसे कपल्स में महिला पार्टनर्स संबंध में खुश नजर आती हैं और अलग नहीं होना चाहतीं।

बच्चा भी होता है वजह
एक रिसर्च में ये भी पाया गया है कि अगर कपल्स बिना शादी या शादी के पहले माता पिता बन जाते हैं तो उन मामलों में 59 प्रतिशत तक संबंधों को टूटते देखा गया है। वहीं अगर बच्चा शादी के बाद बच्चा जन्म लेता है तो 76 प्रतिशत मामलों में ऐसे दंपत्तियों का संबंध और मजबूत हो जाता है।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth