आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने चर्चा में आने का नया पैंतरा अपनाते हुए अपनी खुद की करेंसी बनाते हुए करीब एक घंटे का वीडियो रिलीज किया है। इस पर अपने स्‍पेशल प्रतीक चिन्‍ह भी डाले हैं।

जेहादियों को अब भी करता है डॉलर में भुगतान
अब आईएसआईएस के अपनी करेंसी जारी करने को पब्लिसिटी स्टंट इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि उसने पूरे एक घंटे का वीडियो और सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज तो डाल दीं पर सवाल ये है कि वो अब भी अपने लड़कों खून खराबा और कत्ले आम करने के लिए जो भुगतान करता है वो अब भी डॉलर्स में ही किया जा रहा है।  
तीन तरह की मुद्रा जारी की
आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट  ने अपनी मुद्रा जारी कर दी है। सोशल मीडिया में गुट की ओर से इस करेंसी का वीडियो और तस्वीरें जारी की गई है। एक सिक्के का मूल्य 139 डॉलर यानि करीब 8838 रुपये है। ये सिक्के मूल इस्लामिक मुद्रा दीनार जैसे हैं।सिक्कों पर गेहूं की सात बालियां और विश्व का मानचित्र है। अरबी भाषा में 'इस्लामिक स्टेट- पैगंबर की शिक्षा पर आधारित खिलाफत' भी लिखा हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी गुट ने मुद्रा ढलवाने का काम शुरू कर दिया है। सात तरह की मुद्रा जारी की जाएगी। पिछले साल नवंबर में आइएस ने अपने नियंत्रण वाले इलाकों में अपनी मुद्रा चलाने की घोषणा की थी। इसके बाद आतंकी गुट के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर संभावित सिक्कों की कई तस्वीरें साझा की थी। ये मुद्रा तीन तरह की है सोने के दीनार, चांदी के दिरहम और तांबे के फुलू।
विश्व इकोनॉमिक्स पर साधा निशाना
इस वीडियों में लोगों को करेंसी से परिचित तो कराया ही गया है पर साथ में विश्व की डगमगाती अर्थव्यवस्था पर निशाना भी साधा गया है। बताया गया है कि संगठन की ये मुद्रा बाकी दुनिया पर मंडराते महामंदी के खतरे से इस जेहादी दल के समर्थकों को सुरक्षित रखेगी। एक दीनार 21 कैरेट गोल्ड से बना बना है जिसका वजन 4.25 ग्राम है इस तरह से विश्व बाजार में उसकी कीमत 139 डालर ठहरती है। ये मूल्य तीन चांदी दिरहम और दो तांबे फुलू के बराबर है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth