- चौथे चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में पहले दिन खेले तीन मुकाबले

- मेरठ सिटी और आईआईएमटी ने जीते अपने-अपने मुकाबले

Meerut :: चौथे चौधरी जगन सिंह तोमर ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट के पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। जिनमें मेरठ की दो टीमों ने बाजी मारते हुए अ पने-अपने मुकाबले जीते। इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार वाधवा द्वारा किया गया।

आईआईएमटी की जीत

पहला मुकाबला मेरठ सिटी और बी आईटी कॉलेज के बीच हुआ। जिसमें मेरठ सिटी ने बीआईटी को 1-0 से पराजित कर दिया। मैच का एकमात्र गोल मोनू रावत की ओर से किया गया। वहीं दूसरा मुकाबला साहिबाबाद और आईआईएमटी के बीच हुआ। दोनों के बीच ट्राइब्रेकर तक चला। जिसमें आईआईएमटी की टीम ने बाजी मारी और साहिबाबाद को 5-4 के अंतर से पराजित कर दिया। वहीं तीसरा मुकाबला डोडा आर्मी इलेवन और मुजफ्फरनगर के बीच खेला गया। मुजफ्फरनगर ने कपिल चौधरी के गोल की मदद से मुकाबला 1-0 से जीता। मैच के बाद आयोजन सचिव पवन तोमर ने बताया कि मंगलवार को 12 बजे से मुकाबले खेले जाएंगे। इस अवसर पर टूर्नामेंट अध्यक्ष राजेश यादव, प्रेमचंद राजपूत, दिनेश यादव, पॉल थॉमस आदि कई लोग मौजूद थे।

Posted By: Inextlive