आप भी कर रहे हैं इंतजार iPhone 8 का। सोच रहे हैं कैसा होगा आपका आने वाला ये ड्रीम फोन। आइए आपकी इस उत्‍सुक्‍ता को जरा कम करते हैं। बता दें कि इन दिनों कॉन्‍सेप्‍ट इमेज के साथ iPhone 8 के स्‍पेसिफिकेशंस के बारे में जबरदस्‍त चर्चा है। ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि ये iPhone 8 डुअल लेंस कैमरे के साथ धमाल मचाने को तैयार है। आइए देखें इसके साथ और कौन से स्‍पेसिफिकेशंस मिलने वाले है इस iPhone में...।

ऐसी है कॉन्सेप्ट इमेज
iPhone 8 की नई कॉन्सेप्ट इमेज सामने आई है। ये कॉन्सेप्ट इमेज आधारित है एक आर्टिस्ट की कल्पना पर, कि Apple के आने वाले इस अगले फोन में वह किन चीजों की कल्पना कर सकता है। ये कॉन्सेप्ट Apple के अब तक के फोन की सफलता के आधार पर तैयार किया गया है। यहां बात उसी सफलता की हो रही है जो Apple को अपने फोन की एम्यूमीनियम बॉडी को बदलकर ग्लास और स्टेनलेस स्टील में देने पर मिली थी। इसी में एक बार फिर Apple ने किया है पुराना बदलाव।

पढ़ें इसे भी : एक अध्ययन के अनुसार फेसबुक बना सकता है संकीर्ण मानसिकता वाला
इन्होंने तैयार किया कॉन्सेप्ट
इन्हीं सब संकेतों को लेकर फिलीपींस के मनीला से एक इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडेंट इमरान टेलर ने फोन की कुछ कॉन्सेप्ट तस्वीरों को डिजाइन किया है। ये तस्वीरें बता रही हैं कि आने वाला iPhone 8 कुछ इस तरह का होगा। इमरान ने बताया है कि इस iPhone में  iPhone 4 का क्लासिक डिजाइन रिपीट हो सकता है। उस फोन में फ्रंट बॉडी ग्लास की और बैक में मैटल फ्रेंम दिया गया था। iPhone 8 भी कुछ ऐसी ही डिजाइन का होगा।

पढ़ें इसे भी : अगर मोबाइल से तस्वीर खींचने का शौक है तो 2017 में शॉपिंग से पहले इन 10 स्मार्टफोन के फीचर जरूर देखें

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma