आतंकवाद का पर्याय बने पाकिस्‍तान की घोषणा को लेकर ये वाकई बड़ी खबर है। जानकारी के अनुसार पाकिस्‍तान ने आतंकी संगठन ISIS पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि सीरिया और इराक में लगातार आगे की ओर बढ़ रहे आईएसआईएस को लेकर पाकिस्तान हमेशा ये यह कहता रहा है कि उसके यहां पर इस आतंकी संगठन का कोई वजूद नहीं है।

पाक गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी जानकारी
पाकिस्तान गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि यह प्रतिबंध विदेश मंत्रालय से मिली अनुशंसा के बाद लगाया गया है। इसके अनुसार इस बर्बर आतंकी संगठन के लिए पाकिस्तान के रास्तों को बंद कर दिया गया है। यहां संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रवक्ता के मुताबिक इस बारे में समय-समय पर पाकिस्तान सरकार को मिली जानकारी व संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाए गए प्रतिबंध के बाद पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है।
ISIS है ताक में
वहीं दूसरी ओर ऐसा भी माना जा रहा है कि संगठन लगातार अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा की ओर आगे बढ़ता जा रहा है। इतना ही नहीं, इसके अलावा वह यहां पर कमजोर पड़ रहे अलकायदा और तालिबान का भी फायदा उठाने की फिराक में है। ऐसे में ऐसा अनुमान भी लगाया जा रहा है कि संगठन उन कमजोर पड़ रहे आतंकी संगठनों की ताक में खुद के पांव यहां जमाना चाह रहा हो।
तालिबान और अलकायदा के लड़ाके हो चुके हैं शामिल
बताया गया है कि यहां पर पहले से मौजूद तालिबान और अलकायदा के कई लड़ाकों ने आईएसआईएस संगठन को ज्वाइन भी किया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के मारे गए लीडर मुल्ला उमर के बाद यहां जहां वह कमजोर हुआ है वहीं ISIS यहां लगातार अपने कदम को और मजबूत करता जा रहा है।

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma