आईएसआईएस ने एक बार फ‍िर अपनी क्रूरता से इराक को हिला कर रख दिया है. एक के बाद एक विदेशी नागरिकों को मारने के बाद अब आतंकी संगठन ने रुख किया है इराक की ओर. आतंकियों की ओर से किए गए सिलसिलेवार आत्‍मघाती बम हमलों में 40 सैनिकों की जान चली गई.

कैसे और कहां हुए हमले
आतंकियों की ओर से बगदाद के 70 किलोमीटर पश्चिम में सिजिर में हमले हुए हैं. गौरतलब है कि सरकार आईएसआईएस पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास  कर रही है. वहीं इन हमलों से सरकार के इरादों और उसकी कोशिशों को जोरदार झटका लगा है. इसके साथ ही अब सरकार आईएसआईएस के खिलाफ कोई भी रणनीति तैयार करने को लेकर सर्तक हो गई है.  
68 इराकी सैनिकों को बनाया बंदी
जनरल रशीद फलीह ने बताया कि सिजिर में आईएसआईएस के आतंकवादियों के आत्मघाती बम हमलों में 40 सैनिक मारे गए हैं, जबकि वहीं 68 इराकी सैनिकों को पकड़ लिया गया. इन सैनिकों को संभवत: पास के शहर फलूजा ले जाया गया है. इन सैनिकों की रिहाई के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma