अमेरिका के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट अभी भी खतरनाक है और यह अपने नेता अबू बक्र अल-बगदादी की हत्या के बाद बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करने का प्रयास कर सकता है।


वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिका के एक बड़े सैन्य अधिकारी ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) अभी भी खतरनाक है और इसके आतंकी अपने नेता अबू बक्र अल-बगदादी की हत्या के बाद बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करने का प्रयास कर सकते हैं। बता दें कि अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख, जनरल केनेथ मैकेंजी ने पेंटागन की तरफ से जारी किए गए उस ऑपरेशन के वीडियो और फोटोज के बारे में विस्तृत से बताया, जिसमें अमेरिकी स्पेशल फोर्सेज के छापे में बगदादी की मौत हो गई। पत्रकारों से बात करते हुए केनेथ मैकेंजी ने कहा, 'आतंकी समूह के नेतृत्व को खत्म किया जा सकता है और इसे फिर से संगठित होने में कुछ समय लग सकता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह कोई खतरा नहीं है।'दफनाया गया आतंकी बगदादी का शव, पेंटागन ने दी जानकारीबदला लेने की करेंगे कोशिश
मैकेंजी ने पेंटागन में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'आईएसआईएस पहली और अंतिम विचारधारा है, इसलिए हम किसी भ्रम में नहीं हैं कि यह सिर्फ इसलिए चलेगा क्योंकि हमने बगदादी को मार दिया है। यह बना रहेगा। वे खतरनाक होंगे। हमें लगता है कि वे बदला लेने के लिए किसी प्रकार के हमले को अंजाम देने की कोशिश करेंगे और हम इसके लिए तैयार हैं। लेकिन हमें यह जान लेना चाहिए कि आप इनके विचारधारा को पूरी तरह से खत्म करने में सक्षम नहीं होंगे।' बता दें कि रक्षा विभाग द्वारा जारी की गई तस्वीरों में अमेरिकी सैनिकों की एक फुटेज थी, जो उत्तर-पश्चिमी सीरिया में एक बड़े दीवार वाले परिसर में पैदल चल रहे थे, जहां बगदादी को ढेर कर दिया गया था। इसके अलावा पेंटागन ने सीरिया में अपने एयरस्ट्राइक का पूरा वीडियो भी जारी किया है। बगदादी का सुराग देने वाले मुखबिर को अमेरिका देगा 177 करोड़ रुपयेकिसी को बगदादी के जगह पर बैठाने में आईएसआईएस को लग सकता है समयमैकेंजी ने आगे कहा, 'संगठन का नेतृत्व करने वाले किसी व्यक्ति को फिर से उस जगह पर बैठाने में उन्हें कुछ समय लगेगा। और तब तक, उनके कार्य थोड़े असंतुष्ट हो सकते हैं।' वहीं सीरिया में डीर एज-जोर शहर में अमेरिकी सैनिकों की आवाजाही पर एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि आईएसआईएस उन तेल क्षेत्रों में से किसी पर भी कब्जा करने में सक्षम नहीं है, जिससे आगे चलकर उन्हें आगे काफी आर्थिक मदद पहुंचाएगा।

Posted By: Mukul Kumar