आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने सीरिया के कोबेन शहर में व्‍यापक नरसंहार करके 146 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। इसे अब तक के सबसे जघन्‍स नरसंहारों में से एक माना गया है।


आईएस ने मारे 146 लोगसीरिया में आईएस आतंकियों की बर्बर्ता का कहर जारी है। बताया गया है कि आईएस के आतंकियों ने कुर्दिश शहर कोबेन पर हमला कर 146 नागरिकों की हत्या कर दी। एक निगरानी संस्था ने इस हमले को सीरिया में जेहादियों के सबसे जघन्य नरसंहारों में से एक बताया है। कोबेन शहर के अंदर ही हुई हत्याओं को हाल के दिनों में कुर्दिश मिलिशिया द्वारा जेहादियों को मिल रही कड़ी चुनौती के बदले के रूप में देखा जा रहा है। सीरियन आब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि कोबेन में 25 घंटे के हमले में 120 लोग मारे गए। इसके साथ ही पास के एक गांव में 26 लोगों की हत्या कर दी गई।कुर्दिश विरोध का प्रतीक
हमला गुरुवार को शुरू हुआ जब आईएस के तीन आत्मघाती हमलावरों ने कुर्दिश विरोध के प्रतीक के रूप में उभरे शहर के प्रवेश द्वार पर अपने वाहनों को बम से उड़ा लिया। संस्था ने कहा कि मारे गये लोगों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं और उनके शव उनके घरों तथा सड़कों पर पड़ें हैं।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra