OMG! इजरायली पीएम के कुत्‍ते ने ये क्‍या कर डाला जो इसको करना पड़ गया गिरफ्तार। आप भी सोच रहे होंगे कि एक कुत्‍ता ऐसा क्‍या कर सकता है कि उसको गिरफ्तार करना पड़ गया। दरअसल एक कार्यक्रम के दौरान यहां के उपविदेश मंत्री के पति सहित दो मेहमान मौके पर पहुंचे हुए थे। पीएम के पालतू कुत्ते ने इनको काट लिया।

ऐसी है जानकारी
पीएम ने कहा कि उनको उसके ऐसा करने पर न चाहते हुए भी कुत्ते को देना पड़ा। उनके अनुसार कानून के तहत उनके उस कुत्ते पर अगले दस दिनों तक सख्त निगरानी रखी जाएगी। उसके बाद उनको इस बात की उम्मीद है कि उनका कुत्ता उनको वापस मिल जाएगा। उस समय तक वह काफी बदल चुका होगा।  
इस मौके पर हुई ये घटना
गौरतलब है कि हर साल मनाए जाने वाले यहूदी फेस्टिवल हन्नुकाह के मौके पर नेतन्याहू के निवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पीएम के पालतू कुत्ते ने दो व्यक्तियों को काटकर पार्टी में हंगामा काट दिया। सिर्फ यही नहीं कुत्ते ने नेतन्याहू की लिकुड पार्टी से सांसद सदस्य शरीन हॉस्केल को भी काट लिया।
रेस्क्यू होम से लाया गया था कुत्ता
फिलहाल इस पूरी घटना को पेशे में पशु चिकित्सा से संबंध रखने वाली नीसेट सदस्य शरीन हॉस्केल ने काफी छोटा करार दिया है। वह आर्मी रेडियो से बातचीत के दौरान घटना की समीक्षा कर रही थीं। उल्लेखनीय है कि नेतन्याहू के बेटे इस साल के शुरुआत में रेस्कयू होम से इस मिश्रित नस्ल के कुत्ते को लाए थे। उसके बाद अगस्त के महीने में पीएम ने ट्विटर पर एक तस्वीर को पोस्ट करते हुए डॉग लवर्स को लेकर लिखा था कि आपको इसका अफसोस नहीं होगा।

inextlive from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma