10 दिनों तक लापता रहने के बाद हाल ही में सामने आए रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन अपनी सेहत के बारे में फैली अफवाहों से अलग बिलकुल फिट और स्वस्थ नजर आए और मजाकिया अंदाज में बोले गॉसिप न हो तो ऊब जाता हूं मैं.


रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 10 दिनों के बाद सोमवार को सार्वजनिक तौर पर नजर आए. उन्होंने किर्गिज राष्ट्रपति अलमाजबेक अतंबायेव से सेंट पीटर्सबर्ग के नजदीक कॉन्टैन्टिनोव पैलेस में मुलाकात की. खुद को लेकर जारी अटकलों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि यदि ऐसी अफवाहें नहीं उड़े तो मैं ऊब जाता हूं. वहीं, अतंबायेव ने कहा कि उनके रूसी मेजबान ने बैठक से पहले उन्हें महल की सैर कराई. अतंबायेव का यह बयान पुतिन की खराब सेहत को लेकर चल रही चर्चा को खत्म करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.  क्यों उड़ी अफवाहें


62 साल के पुतिन पांच मार्च को इतालवी प्रधानमंत्री मातियो रेंजी के साथ दिखे थे. इसके बाद उन्होंने अपना कजाखस्तान दौरा रद कर दिया था. वे रूस की आंतरिक खुफिया सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों की सालाना बैठक से भी गायब रहे. इसके कारण उनकी सेहत और ठौर-ठिकाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थी.ऐसा कारनामा करते रहते हैं पुतिन

वैसे ऐसा काम पुतिन ने पहली बार नहीं किया है. इससे पहले 2000 में कर्सक पनडुब्बी के डूबने के बाद भी पुतिन कुछ दिनों के लिए लापता हो गए थे.  2002 में मॉस्को के एक थियेटर पर जनता ने कब्जा कर लिया था. उस समय भी वे कुछ दिनों तक सार्वजनिक तौर पर नहीं दिखे थे.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth